फरीदाबाद में मजदूर की मौत होने की खबर है. जानकारी मिली है कि सूर्य नगर फेस टू के एक फ्लैट में निर्माण काम चल रहा था. जहां राम रहीस नाम का मजदूर अपने साथी वीरेंद्र के साथ काम कर रहा था. राम रहीस लोहे की ग्रिल लेकर ग्राउंड फ्लोर से फर्स्ट फ्लोर पर जा रहा था. इस दौरान लोहे की ग्रिल घर के पास से गुजर रही 11000 वोल्ट की लाइन से टच हो गई. जिसमें राम रहीस की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई.
राम रहीस को करंट लगता देख उसके साथी विरेंद्र ने लकड़ी के डंडे की मदद से राम रहीस को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वो कामयाब नहीं हो पाया. इस दौरान राम रहीस का साथी भी झुलस गया. राम रहीस के साथी वीरेंद्र ने बताया कि सूर्य नगर फेस 2 में एक बिल्डिंग में निर्माण कार्य चल रहा है. जहां पर राम रहीस और वीरेंद्र दोनों मजदूरी पर काम करते हैं. नीचे वाले फ्लोर पर एक लोहे का ग्रिल रखा हुआ था. जिसको लेकर राम रहीस फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचा.
जैसे ही वो लोहे की ग्रिल नीचे रखने लगा. वैसे ही घर के पास से गुजर रही 11000 हाई वोल्टेज की तार पर लोहे की ग्रिल टच हो गई. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राम रहीस के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा. जांच अधिकारी जयकरण ने बताया कि उनके पास सूचना मिली थी कि एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें- पंचकूला में स्कूल बस पलटी: दो बच्चे घायल, ड्राइवर की जगह क्लीनर चला रहा था बस
सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. उन्होंने कहाकि हमने देखा कि लोहे की ग्रिल से हाई वोल्टेज तार टच हुआ है. जिसकी चपेट में आने से राम रहीस की मौत हुई है. पीड़ित परिवार की शिकायत पर हमने मामला दर्ज कर लिया है. राम रहीस बिहार का रहने वाला था. जिसकी उम्र लगभग 26 साल थी. वो यहां पर किराए के मकान में अपनी पत्नी के साथ रह रहा था. उनका पूरा परिवार बिहार में है. राम रहीस मजदूरी का काम करता था.