ETV Bharat / state

'कोरोना वैश्विक महामारी में जो फैसले पीएम मोदी ने लिए उन्हें इतिहास में याद रखा जाएगा' - Krishnapal Gurjar Kisan Samman Nidhi Yojana

मोदी सरकार 2.0 के एक साल के कार्यकाल के पूरे होने पर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धियां गिनवाई. इस दौरान उन्होंने सरकार द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

krishanpal gurjar on one year of modi govt
krishanpal gurjar on one year of modi govt
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 3:16 AM IST

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 से जहां पूरी दुनिया तृस्त है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों को बचाने का काम किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा और पूरी दुनिया आज उनके कार्यों व फैसलों की प्रशंसा कर रही है.

कृष्णपाल गुर्जर ने बताई सरकार की उपलब्धी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे और दो करोड़ और किसानों को इसमें कवर करने का निर्णय लिया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बड़े बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. दिल्ली की 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक मिलेगा, जिससे 40 लाख लोगों को इसका लाभ होगा.

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर कृष्णपाल गुर्जर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसी तरह 7 राज्यों के 8,350 गांवों को अटल भूजल योजना का फायदा होगा. मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नाम भी अटल टनल करने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 26 मार्च 2020 को 1.70 लाख करोड़ रुपये पैकेज की घोषणा की गई.

'1 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को भेजा गया घर'

गुर्जर ने बताया कि 60 लाख श्रमिकों को 4 हज़ार ट्रेनों के माध्यम से एवं 41 लाख श्रमिकों को बसों के द्वारा उनके घरों तक भेजा जा चुका है. इसके अंतर्गत खर्च होने वाली राशि का 85% केंद्र सरकार एवं 15% राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया है.

'11 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतू एप'

25 मई तक भारत मे 610 परीक्षण प्रयोगशाला कार्य कर रही हैं जबकि जनवरी 2020 में देश में केवल एक परीक्षण प्रयोगशाला थी. केंद्र सरकार द्वारा अरोयग एप लॉन्च किया गया है जिसे अब तक 11.74 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. आरोग्य सेतु एप खुद को होने वाले जोखिम का आकलन करने में सक्षम बनाता है.

उन्होंने कहा कि 25 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल कोविड-19 में से लगभग 42% ठीक हो गए हैं. भारत में केवल 6.39% मरीजों को ऑक्सीजन वेल्टीनेटेर की आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने बताया कि भारत में अब 0 से लेकर प्रतिदिन 3 लाख से अधिक पीपीई किट और एन 95 मास्क का उत्पादन हो रहा है.

फरीदाबाद: केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि कोविड-19 से जहां पूरी दुनिया तृस्त है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 130 करोड़ लोगों को बचाने का काम किया है. इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए फैसलों को इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा और पूरी दुनिया आज उनके कार्यों व फैसलों की प्रशंसा कर रही है.

कृष्णपाल गुर्जर ने बताई सरकार की उपलब्धी

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से 14.5 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे और दो करोड़ और किसानों को इसमें कवर करने का निर्णय लिया गया है. सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बड़े बैंकों का विलय कर चार बड़े बैंक बनाने से आर्थिक वृद्धि को गति मिलेगी. दिल्ली की 1797 अनाधिकृत कॉलोनियों के निवासियों को मालिकाना हक मिलेगा, जिससे 40 लाख लोगों को इसका लाभ होगा.

मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर कृष्णपाल गुर्जर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

इसी तरह 7 राज्यों के 8,350 गांवों को अटल भूजल योजना का फायदा होगा. मनाली को जोड़ने वाली सुरंग का नाम भी अटल टनल करने की घोषणा की गई है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 26 मार्च 2020 को 1.70 लाख करोड़ रुपये पैकेज की घोषणा की गई.

'1 करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को भेजा गया घर'

गुर्जर ने बताया कि 60 लाख श्रमिकों को 4 हज़ार ट्रेनों के माध्यम से एवं 41 लाख श्रमिकों को बसों के द्वारा उनके घरों तक भेजा जा चुका है. इसके अंतर्गत खर्च होने वाली राशि का 85% केंद्र सरकार एवं 15% राज्य सरकार द्वारा वहन किया गया है.

'11 करोड़ लोगों ने डाउनलोड किया आरोग्य सेतू एप'

25 मई तक भारत मे 610 परीक्षण प्रयोगशाला कार्य कर रही हैं जबकि जनवरी 2020 में देश में केवल एक परीक्षण प्रयोगशाला थी. केंद्र सरकार द्वारा अरोयग एप लॉन्च किया गया है जिसे अब तक 11.74 करोड़ से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है. आरोग्य सेतु एप खुद को होने वाले जोखिम का आकलन करने में सक्षम बनाता है.

उन्होंने कहा कि 25 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल कोविड-19 में से लगभग 42% ठीक हो गए हैं. भारत में केवल 6.39% मरीजों को ऑक्सीजन वेल्टीनेटेर की आवश्यकता पड़ती है. उन्होंने बताया कि भारत में अब 0 से लेकर प्रतिदिन 3 लाख से अधिक पीपीई किट और एन 95 मास्क का उत्पादन हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.