फरीदाबाद: इस बार के बजट में सभी वर्ग के लिए कुछ ना कुछ खास जरूर रहा. कुछ लोग बजट से खुश दिखे तो कुछ लोग निराश नजर आए. अगर बात ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री की करें, तो इस इंडस्ट्री के हाथ इस बार निराशा आई है.
कस्टम ड्यूटी लगने से ऑटो पार्ट्स महंगे हो जाएंगे. जिससे आर्थिक बोझ देश की सभी ऑटो पार्ट्स इंडस्ट्री को झेलना पड़ेगा. अगर बात हरियाणा की करें तो हरियाणा में देश की सबसे बड़ी औद्योगिक कंपनियां हैं.ऑटो पार्ट्स विक्रेताओं की माने तो ऐसा होने से हर छोटे-बड़े ऑटो पार्ट्स के दाम कम से कम 10 रुपये तक बढ़ेंगे. इससे उनकी ही नहीं ग्राहकों की जेब पर भी असर पड़ेगा.