फरीदाबाद: हरियाणा कांग्रेस को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने के बाद भी कांग्रेस में गुटबाजी साफ नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि जब भी कांग्रेस का कोई कार्यक्रम होता है तो मंच पर केवल हुड्डा गुट के नेताओं का जमावड़ा होता है. कार्यक्रम में उनको ही बोलने का मौका मिलता है. कुमारी सैलजा हो या फिर रणदीप सुरजेवाला इन नेताओं के गुट से नाता रखने वाले कांग्रेसी नेताओं को मंच पर खड़े होने या बोलने का कम ही मौका दिया जाता है. ऐसा ही एक नजारा शनिवार को फरीदाबाद में भी देखने को मिला है.
दरअसल फरीदाबाद में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां पर तमाम हुड्डा गुट के नेता इस प्रोग्राम में शामिल हुए. प्रोग्राम में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने भी शिरकत की.
शैलजा के गुट से संबंध रखने वाले और पूर्व में हरियाणा कांग्रेस के प्रवक्ता रहे जितेंद्र चंदीला को मंच पर बोलने का मौका नहीं मिला. मंच पर बोलने का मौका ना मिलने के चलते जितेंद्र चंदीला ने बैठक में ही जमकर हंगामा काटा और बाद में प्रोग्राम छोड़कर चले गए.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP