ETV Bharat / state

लड़की बनकर युवक से की 313000 रुपये की ठगी, आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड - फरीदाबाद में साइबर ठग गिरफ्तार

Cyber Crime In Faridabad: फरीदाबाद पुलिस ने लड़की बनकर लोगों के साथ साइबर ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी से 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000 रुपये नकद बरामद किए हैं.

Cyber Crime In Faridabad
Cyber Crime In Faridabad
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 17, 2023, 4:44 PM IST

फरीदाबाद: साइबर क्राइम की टीम ने सोशल मीडिया पर लड़की बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर के रूप में हुई है. आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले के कपुरचिक गांव का रहने वाला है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर लोगों को फंसाता और फिर उनसे साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी और जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. शिकायतकर्ता कमल ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस को दी थी. कमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसे कमल ने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद लड़की वाली आईडी से कमल की चैट होने लगी. करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने कमल से मिलने की बात कही और बताया कि वो हॉस्टल में रहती है.

आरोपी ने कमल का फोन नंबर मांगा और 21 सितंबर को मिलने के लिए कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया. जब कमल वहां पहुंचा तो उसे कोई लड़की नहीं मिली. काफी देर इंतजार करने के बाद कमल ने लड़की बने आरोपी को फोन किया. जिस पर उधर से लड़की ने कहा कि वो वो वापस चली गई. जिसके बाद पीड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया. उस दिन शाम को कमल के पास आरोपी का फोन आया कि वो अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है. अंजली हॉस्टल से भाग गई है और वो तुमसे मिलने गई थी. उसका मर्डर हो गया है. मर्डर तूने किया है. मर्डर वाली बात किसी को नहीं बताने के लिए उसने 20000 रुपये मांगे.

पीड़ित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000 रुपये आरोपी को ट्रांसफर कर दिए. फिर 22 सितंबर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है. तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जाएगी. अगर बचना चाहता है तो 100000 रुपये दे. फिर तुझे कुछ नहीं होने दूंगा. जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया. फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी. आरोपी ने कमल को निजी बैंक का खाता नंबर भेजा और पैसे मांगे.

डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजेक्शन कर पैसे भेज दिए. फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे. इसके बाद आरोपी इसकी शिकायत साइबर क्राइम फरीदाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000 रुपये नकद बरामद किए हैं. आरोपी से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसको साथ और कितने लोग इस काम में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में महिला से साइबर ठगी, फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट के जरिए ढाई लाख रुपये ऐंठे

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारी से 1.27 करोड़ की ठगी, पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर आरोपियों ने करवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की सनसनीखेज वारदात, कंपनी के खाते से उड़ाये 25 लाख, दिल्ली के 2 आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद: साइबर क्राइम की टीम ने सोशल मीडिया पर लड़की बनकर लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर के रूप में हुई है. आरोपी बिहार के गोपालगंज जिले के कपुरचिक गांव का रहने वाला है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिलशाद हुसैन उर्फ दिल्लू उर्फ कादर सोशल मीडिया जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लड़की की आईडी बनाकर लोगों को फंसाता और फिर उनसे साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

आरोपी पुलिस अधिकारी/कस्टम अधिकारी और जांच एजेंसी का अधिकारी बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. शिकायतकर्ता कमल ने इसकी शिकायत फरीदाबाद पुलिस को दी थी. कमल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 सितंबर को इंस्टाग्राम पर कमल के पास अंजली नाम की लड़की की फ्रैंड रिक्वेस्ट आई थी. जिसे कमल ने एक्सेप्ट कर लिया. इसके बाद लड़की वाली आईडी से कमल की चैट होने लगी. करीब 5-7 दिन चैट होने पर आरोपी ने कमल से मिलने की बात कही और बताया कि वो हॉस्टल में रहती है.

आरोपी ने कमल का फोन नंबर मांगा और 21 सितंबर को मिलने के लिए कमल को बदरपुर बॉर्डर पर बुलाया. जब कमल वहां पहुंचा तो उसे कोई लड़की नहीं मिली. काफी देर इंतजार करने के बाद कमल ने लड़की बने आरोपी को फोन किया. जिस पर उधर से लड़की ने कहा कि वो वो वापस चली गई. जिसके बाद पीड़ित कमल भी वापस अपने घर चला गया. उस दिन शाम को कमल के पास आरोपी का फोन आया कि वो अंजली के हॉस्टल इंचार्ज बोल रहा है. अंजली हॉस्टल से भाग गई है और वो तुमसे मिलने गई थी. उसका मर्डर हो गया है. मर्डर तूने किया है. मर्डर वाली बात किसी को नहीं बताने के लिए उसने 20000 रुपये मांगे.

पीड़ित कमल ने डरकर पेटीएम के माध्यम से 15000 रुपये आरोपी को ट्रांसफर कर दिए. फिर 22 सितंबर को आरोपी ने डीएसपी राहुल बनकर बात की और कहा कि अंजली का मर्डर तूने किया है. तुझे घर से उठा लेंगे और तुझे फांसी हो जाएगी. अगर बचना चाहता है तो 100000 रुपये दे. फिर तुझे कुछ नहीं होने दूंगा. जिसके बाद कमल डर गया और इंस्टाग्राम आईडी को बदल दिया. फिर भी एक फोन से धमकी भरे फोन आते रहे और जान से मारने की धमकी भी आने लगी. आरोपी ने कमल को निजी बैंक का खाता नंबर भेजा और पैसे मांगे.

डर के कारण कमल ने अलग अलग ट्रांजेक्शन कर पैसे भेज दिए. फिर भी आरोपी के धमकी भरे फोन आते रहे. इसके बाद आरोपी इसकी शिकायत साइबर क्राइम फरीदाबाद पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. जिसके बाद आरोपी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. फिलहाल आरोपी से 2 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड, एचडीएफसी डेबिट कार्ड, 105000 रुपये नकद बरामद किए हैं. आरोपी से ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसको साथ और कितने लोग इस काम में शामिल थे.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में महिला से साइबर ठगी, फर्जी डिजिटल अरेस्ट वारंट के जरिए ढाई लाख रुपये ऐंठे

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में पेट्रोल पंप कर्मचारी से 1.27 करोड़ की ठगी, पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर आरोपियों ने करवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी

ये भी पढ़ें- साइबर ठगी की सनसनीखेज वारदात, कंपनी के खाते से उड़ाये 25 लाख, दिल्ली के 2 आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.