चरखी दादरी: आप के हरियाणा सह प्रभारी और राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का सिर्फ ड्रामा किया जा रहा है. अगर गठबंधन सरकार को गिराना ही है तो बीजेपी-जेजेपी के रूष्ठ विधायकों को विश्वास में लें और सत्ता पलटें, ताकि इस प्रदेश के किसानों का सही मायनों में सम्मान हो सके.
'अविश्वास प्रस्ताव लाने का ढोंग कर रही कांग्रेस'
बता दें कि सुशील गुप्ता दादरी क्षेत्र के कई गांवों में पहुंचे और सभाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने शहर में आप कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत की. सांसद ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाने का सिर्फ ढोंग रचा जा रहा है.
ये भी पढ़िए: बजट सत्र: पहले ही दिन कांग्रेस लाएगी अविश्वास प्रस्ताव, जानिए कौन-कौन से मुद्दे उठेंगे सदन में
उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी और जेजेपी सिर्फ दिखावे के लिए एक-दूसरे पर टिप्पणी कर रहे हैं, क्योंकि तीनों पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, स्वार्थ साधने के लिए जनता को गुमराह कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि जेजेपी भी मलाई के चक्कर में बीजेपी के साथ है, उसे किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव को लेकर तैयार रहने की बात कही.