चरखी दादरी: दुष्यंत चौटाला चरखी दादरी के गांव भागवी व रानीला में जन चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा में बदलाव की क्रांति लाने के लिए जन चौपाल कार्यक्रमों द्वारा जनता को जागरूक किया जा रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बदलाव के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान अच्छे व विकास कार्य करवाने का लक्ष्य रखने वाली पार्टियों से गठबंधन के द्वार खुले रहेंगे. वहीं बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि दूसरी पार्टियों के विधायकों को भाजपा ने अपनी पार्टी में शामिल करके पिट्ठू बना लिए. ये पिट्ठू ही विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त करवाएंगे.
दुष्यंत ने राहुल गांधी द्वारा धारा 370 पर दिए बयान पर कहा कि कांग्रेस की सोच एक देश बनाने की नहीं रही है. जो अध्यक्ष मैदान से गायब हैं वह भला देशहित की क्या सोच रखेंगे. इस समय प्रदेश में कांग्रेस की हालत ऐसी पतली हो चुकी है कि आपसी मतभेद में ही उलझे हुए हैं.
पूर्व सांसद ने खनन व ओवरलोडिंग को लेकर कहा कि सीएम की निगरानी में खनन माफिया सक्रिया हुआ है. अवैध खनन व ओवरलोडिंग मामले में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है. अधिकारी पकड़े गए हैं लेकिन बड़े लोगों को बचाया जा रहा है. मंत्री से लेकर संतरी तक मिलीभगत करके प्रदेश को लूट रहे हैं.