चरखी दादरी: नये साल 2024 से चरखी दादरी पुलिस ने जिले को नशामुक्त करने की मुहिम शुरू कर दी है. एसपी निकिता गहलोत ने गांव चांदवास में पुलिस टीम और ग्रामीण युवाओं की टीम के बीच मित्रता वॉलीबाल प्रतियोगिता के दौरान ये बात कही. उन्होंने कहा कि नये साल में नशा तस्करों के खिलाफ विशेष ऑपरेशन चलाकर कार्रवाई की जायेगी.
स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) प्रतियोगिता के दौरान हुए तीन राउंड के मुकाबले में ग्रामीणों की टीम विजेता रही. विजेताओं को एसपी नितिका गहलोत ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से एक नई मुहिम की शुरूआत की गई है. जिसके तहत पुलिस विभाग में तैनात स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) द्वारा सुबह और शाम के समय युवाओं को खेल गतिविधियों से जोड़कर नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
मुहिम के प्रथम चरण में पुलिस चरखी दादरी के 18 गांव और दादरी शहर के चार वार्ड शामिल किए गए हैं. इन गांवों और वार्डों में एसपीओ सुबह-शाम युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल करके नशे से दूर रख रहे हैं. इसके साथ ही युवाओं को अनुशासन का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. युवाओं को ये संदेश दिया जा रहा है कि किस तरह नशा आम लोगों की जिंदगी बर्बाद कर रहा है.
हरियाणा में नशा तस्करी और इसका इस्तेमाल बड़ी समस्या बन चुका है. नशा तस्करी को रोकने के लिए सरकार ने गांव स्तर पर टास्क फोर्स बनाया है. इस टास्क फोर्स में पंचायत सदस्यों से लेकर कॉलेज के स्टूडेंट को भी शामिल किया गया है. नशे की गिरफ्त में आने वाले लोग ज्यादातर युवा हैं, इसलिए छात्रों के जरिए ऐसे युवाओं की पहचान करके उन्हें इसकी गिरफ्त से बचाया जायेगा.
ये भी पढ़ें- नशे के खिलाफ ईटीवी भारत हरियाणा ने उठाई आवाज, सियासी गलियारों में तेज हुई हलचल
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ पुलिस ने 6 ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार, 78 लाख कैश समेत भारी मात्रा में नशे की खेप बरामद