चरखी दादरी: अब तक कोरोना वायरस को लेकर नूंह जिला सबसे ज्यादा प्रभावित है यहां कोरोना से संक्रमित 38 मरीज हैं, लेकिन चरखीदादरी से ऐसी घटना सामने आई है जिससे जानने के बाद आप सिर पकड़ लेंगे, चरखी दादरी जिले के गांव हिंडोल में एक शख्स मरकज से लौटा. उसने ना टेस्ट कराया और ना ही खुद को क्वारेंटाइन किया. सरकार के बार-बार बोलने के बाद भी जमाती ने खुद के जमाती होने के बारे में नहीं बताया और अब इसका खामियाजा कितने लोगों को भुगतना पड़ेगा ये किसी को मालूम नहीं.
सच छुपाने का आरोप
कहा जा रहा है कि शख्स ने जानकारी भी छुपाई कि वो मरकज से लौटा है. गांव वालों के पूछने पर भी उसने सच छुपाया और लोगों मिलने-जुलने का सिलसिला जारी रहा और जब तक प्रशासन को उसके जमाती होने के बारे में पता चला तब तक बेड़ा गर्क हो चुका था और वो करीब 72 लोगों के संपर्क में आ चुका था. इसके बाद जमाती का कोरोना का टेस्ट भी पॉजिटीव आ गया. ग्रामीणों का कहना है कि जमाती ने हिंडोल में दो जगहों पर लोगों के साथ हुक्का भी गुड़गुड़ाया.
ये भी पढ़ें- लॉक डाउन में ट्रांस्पोर्टर्स को लगा बड़ा झटका, प्रवासी ड्राइवर भूखे रहने को मजबूर
72 लोगों की लिस्ट तैयार
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी मिलने के साथ ही तत्परता के साथ काम करते हुए 72 लोगों की सूची तैयार कर ली और तुरंत स्क्रीनिंग शुरू कर दी. एसएमओ प्रदीप शर्मा ने कहा हिंडोल गांव में जो 72 लोग कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए हैं उनको लिस्ट बना ली गई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग जमाती के संपर्क आए लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज रही है. बता दें कि इस समय दादरी जिले में मात्र 1 ही पॉजिटीव केस है.