ETV Bharat / state

हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 3 IAS और 13 एचसीएस अधिकारी हुए इधर से उधर - तबादले

हरियाणा सरकार ने आईएएस और एचसीएस अधिकारियों के तबादले जारी किए हैं.

कांसेप्ट इमेज
author img

By

Published : Feb 28, 2019, 11:01 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 3 आईएएस और 13 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.


संगीता तेतरवा, अतिरिक्त उपायुक्त को भिवानी और सचिव आरटीए भिवानी को अतिरिक्त उपायुक्त चरखी दादरी और सचिव आरटीए, चरखी दादरी लगाया गया है.


मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त चरखी-दादरी और सचिव आरटीए, चरखी दादरी को अतिरिक्त उपायुक्त भिवानी और सचिव आरटीए, भिवानी लगाया गया है.


वहीं उत्तम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला और सचिव आरटीए पंचकूला को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.


एचसीएस अधिकारियों में, वीना हुड्डा, आयुक्त नगर निगम पानीपत और सचिव, हरियाणा बिजली विनियामक आयोग, पंचकूला को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त-कलेक्टर, पानीपत व आयुक्त, नगर निगम पानीपत और सचिव हरियाणा बिजली विनियामक आयोग, पंचकूला का कार्यभार सौंपा गया.


नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सुरेश कुमार (कासवान) को सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, अम्बाला लगाया गया है.


देवी लाल सिहाग, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा को महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज, फतेहाबाद नियुक्त किया गया है.

undefined


विवेक चौधरी, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) अम्बाला कैंट को उप-मण्डल अधिकारी, (नागरिक) लोहारू लगाया गया है.


सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) सिरसा को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) जगाधरी व सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जगाधरी लगाया गया है.


त्रिलोक चंद, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बादली को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बल्लभगढ़ लगाया गया है.


तरुण कुमार पवारिया, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) लौहारू को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बहादुरगढ़ को लगाया गया है.


गौरी मिढा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और उप सचिव, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा तथा संयुक्त निदेशक (प्रशासन) व उप-सचिव कला एवं सांस्कृतिक मामले हरियाणा को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) अम्बाला कैंट लगाया गया है.


गौरव आंतिल, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम और सरस्वती कुुंज सहकारी आवास निर्माण सोसायटी लिमिटेड पर आयोग की रिपोर्ट के कार्यान्वयन हेतु विशेष अधिकारी, को संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.


विरेन्द्र चौधरी, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग, को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) सिरसा तथा संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप-सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा लगाया गया है.

undefined


सतिन्दर सिवाच, उप-मण्डल अधिकरी (नागरिक) उचाना को संयुक्त आयुक्त नगर निगम अम्बाला तथा महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज अम्बाला लगाया गया है.


प्रदीप गोदारा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद का कार्यभार सौंपा गया है.


विवेक पदम सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, सांपला को संयुक्त सचिव, वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से 3 आईएएस और 13 एचसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं.


संगीता तेतरवा, अतिरिक्त उपायुक्त को भिवानी और सचिव आरटीए भिवानी को अतिरिक्त उपायुक्त चरखी दादरी और सचिव आरटीए, चरखी दादरी लगाया गया है.


मनोज कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त चरखी-दादरी और सचिव आरटीए, चरखी दादरी को अतिरिक्त उपायुक्त भिवानी और सचिव आरटीए, भिवानी लगाया गया है.


वहीं उत्तम सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त पंचकूला और सचिव आरटीए पंचकूला को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.


एचसीएस अधिकारियों में, वीना हुड्डा, आयुक्त नगर निगम पानीपत और सचिव, हरियाणा बिजली विनियामक आयोग, पंचकूला को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त-कलेक्टर, पानीपत व आयुक्त, नगर निगम पानीपत और सचिव हरियाणा बिजली विनियामक आयोग, पंचकूला का कार्यभार सौंपा गया.


नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे सुरेश कुमार (कासवान) को सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, अम्बाला लगाया गया है.


देवी लाल सिहाग, अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) खेल एवं युवा मामले विभाग, हरियाणा को महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज, फतेहाबाद नियुक्त किया गया है.

undefined


विवेक चौधरी, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) अम्बाला कैंट को उप-मण्डल अधिकारी, (नागरिक) लोहारू लगाया गया है.


सतीश कुमार, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) सिरसा को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) जगाधरी व सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जगाधरी लगाया गया है.


त्रिलोक चंद, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बादली को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बल्लभगढ़ लगाया गया है.


तरुण कुमार पवारिया, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) लौहारू को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) बहादुरगढ़ को लगाया गया है.


गौरी मिढा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा और उप सचिव, सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा तथा संयुक्त निदेशक (प्रशासन) व उप-सचिव कला एवं सांस्कृतिक मामले हरियाणा को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) अम्बाला कैंट लगाया गया है.


गौरव आंतिल, महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम और सरस्वती कुुंज सहकारी आवास निर्माण सोसायटी लिमिटेड पर आयोग की रिपोर्ट के कार्यान्वयन हेतु विशेष अधिकारी, को संयुक्त आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है.


विरेन्द्र चौधरी, संयुक्त निदेशक (प्रशासन) एवं उप सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग, को उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक) सिरसा तथा संयुक्त निदेशक (प्रशासन) और उप-सचिव, उच्चतर शिक्षा विभाग हरियाणा लगाया गया है.

undefined


सतिन्दर सिवाच, उप-मण्डल अधिकरी (नागरिक) उचाना को संयुक्त आयुक्त नगर निगम अम्बाला तथा महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज अम्बाला लगाया गया है.


प्रदीप गोदारा, संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद को अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद का कार्यभार सौंपा गया है.


विवेक पदम सिंह, उप-मण्डल अधिकारी (नागरिक)-सह-अतिरिक्त कलेक्टर, सांपला को संयुक्त सचिव, वित्त विभाग का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है.

Intro:चंडीगढ़ ।।
*किरण चौधरी कर रही है प्रेसवार्ता*
*विधान सभा प्रेस गैलरी में कर रही है प्रेसवार्ता*
ये सरकार 585 जमीन को डी नोटिफाई करने के चक्कर मे है
दुर्भाग्य की बात है सरकार ने हरियाणा के हितों के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है ।
हरियाणा लैंड प्रिजर्वेशन स शोधित बिल जो सरकार सदन में लाई उसका पूरे विपक्ष ने विरोध किया ।
इस बिल के माद्यम से सरकार बिल्डर्स को फायदा पहुंचाना चाहती है ।।
अरावली इको सेसिटीवीटी जॉन है । अगर इसके साथ कोई छेड़छाड़ की गई तो पर्यावरण पर इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है ।
भूमाफिया को पनपाने के लिये यह बिल लाया जा रहा है
यह एनसीजेड जॉन था लेकिन सरकार ने एंटी इन्वायरनमेंट फैसला लिया है
यह जमीन सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई थी ।
हरियाणा में 7 फीसदी हमारे समय में फारेस्ट लेंड था लेकिन अब सड़के चौड़ी हो रही जिस वजह से वह फारेस्ट लैंड खत्म होता जा रहा है ।



Body:चंडीगढ़ ।।
*किरण चौधरी कर रही है प्रेसवार्ता*
*विधान सभा प्रेस गैलरी में कर रही है प्रेसवार्ता*
ये सरकार 585 जमीन को डी नोटिफाई करने के चक्कर मे है
दुर्भाग्य की बात है सरकार ने हरियाणा के हितों के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है ।
हरियाणा लैंड प्रिजर्वेशन स शोधित बिल जो सरकार सदन में लाई उसका पूरे विपक्ष ने विरोध किया ।
इस बिल के माद्यम से सरकार बिल्डर्स को फायदा पहुंचाना चाहती है ।।
अरावली इको सेसिटीवीटी जॉन है । अगर इसके साथ कोई छेड़छाड़ की गई तो पर्यावरण पर इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है ।
भूमाफिया को पनपाने के लिये यह बिल लाया जा रहा है
यह एनसीजेड जॉन था लेकिन सरकार ने एंटी इन्वायरनमेंट फैसला लिया है
यह जमीन सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई थी ।
हरियाणा में 7 फीसदी हमारे समय में फारेस्ट लेंड था लेकिन अब सड़के चौड़ी हो रही जिस वजह से वह फारेस्ट लैंड खत्म होता जा रहा है ।



Conclusion:चंडीगढ़ ।।
*किरण चौधरी कर रही है प्रेसवार्ता*
*विधान सभा प्रेस गैलरी में कर रही है प्रेसवार्ता*
ये सरकार 585 जमीन को डी नोटिफाई करने के चक्कर मे है
दुर्भाग्य की बात है सरकार ने हरियाणा के हितों के साथ बड़ा खिलवाड़ किया है ।
हरियाणा लैंड प्रिजर्वेशन स शोधित बिल जो सरकार सदन में लाई उसका पूरे विपक्ष ने विरोध किया ।
इस बिल के माद्यम से सरकार बिल्डर्स को फायदा पहुंचाना चाहती है ।।
अरावली इको सेसिटीवीटी जॉन है । अगर इसके साथ कोई छेड़छाड़ की गई तो पर्यावरण पर इसके दुष्परिणाम देखने को मिल सकते है ।
भूमाफिया को पनपाने के लिये यह बिल लाया जा रहा है
यह एनसीजेड जॉन था लेकिन सरकार ने एंटी इन्वायरनमेंट फैसला लिया है
यह जमीन सुप्रीम कोर्ट के आदेशो के बाद फारेस्ट डिपार्टमेंट को दी गई थी ।
हरियाणा में 7 फीसदी हमारे समय में फारेस्ट लेंड था लेकिन अब सड़के चौड़ी हो रही जिस वजह से वह फारेस्ट लैंड खत्म होता जा रहा है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.