चंडीगढ़: 29 मई को कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी 'अब बदलेगा हरियाणा' नाम से रैली (aam aadmi party rally in kurukshetra) का आयोजन करेगी. आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता ने दावा किया कि रैली प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी रैली साबित होगी. इस दौरान सुशील गुप्ता ने साफ किया हरियाणा में निकाय चुनाव आम आदमी पार्टी सिंबल पर लड़ेगी. इसके लिए उम्मीदवारों की घोषणा रैली के बाद की जाएगी.
बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हरियाणा में निकाय चुनाव (sushil gupta on civic elections) आम आदमी पार्टी अपने सिंबल झाडू पर लड़ेगी. भ्रष्टाचार निकाय चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होगा. आम आदमी पार्टी का मकसद नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों को भ्रष्टाचार से मुक्त करना है. आम आदमी पार्टी निकाय चुनाव से भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई का आगाज करेगी.
इसके बाद आने वाले समय में प्रदेश की जनता को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक किया जाएगा. सुशील गुप्ता ने कहा हरियाणा में निकाय चुनाव के उम्मीदवार के लिए सर्वे चल रहा है. कुरुक्षेत्र में होने वाली रैली (aam aadmi party rally) के बाद सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को बड़ी उम्मीदों से देख रही है. इसके साथ उन्होंने प्रदेश की जनता को 29 मई को होने वाली अब बदलेगा हरियाणा रैली का न्योता भी दिया.
साथ ही उन्होंने कहा कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक आम आदमी पार्टी जनता के लिए आशा की किरण है. इस मौके पर मशहूर गायक और आप युवा नेता कुलबीर दनोदा का वीडियो सॉन्ग 'एक मौका केजरीवाल को' लॉन्च किया गया. केडी ने कहा कि इस गाने में 75 साल से दुख और पीड़ा झेल रहे आम आदमी का दर्द दिखाया गया है. वहीं आम जनता की केजरीवाल सरकार से उम्मीदों के बारे में बताया गया है. उन्होंने कहा कि देश में एकमात्र नेता अरविंद केजरीवाल ही आम आदमी का दर्द समझते हैं और आम आदमी पार्टी की सरकार आम लोगों को उनका हक दिलाने का काम करेगी.
राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार के दिल्ली मॉडल की गूंज विदेशों में भी है. यहां के स्कूलों अस्पतालों और शिक्षा व्यवस्था को देखने लोग विदेशों से भी आते हैं और विदेशों में भी सराहना होती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार को खत्म करके जनता को फ्री बिजली, फ्री पानी, बेहतर चिकित्सा सुविधा और बेहतर शिक्षा देने का काम किया है. सही मायने में तो आम आदमी पार्टी ही मजदूर, किसान और आम व्यक्ति की पार्टी है.
इस मौके पर अशोक तंवर ने कहा कि आम आदमी पार्टी में कोई भी वीआईपी नहीं है. सही मायने में आम आदमी पार्टी ही किसान मजदूर और कामगार वर्ग की पार्टी है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसान किसान और कमेरा वर्ग की सच्ची हितैषी है. दूसरी अन्य पार्टियों ने आम जनता को लूटने का काम किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि 29 मई की अब बदलेगा हरियाणा रैली प्रदेश की सबसे बड़ी रैली होगी. ये रैली कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने का काम करेगी. आप पार्टी की नेता चित्रा सरवारा ने कहा कि आम आदमी पार्टी से यूथ और महिलाएं जुड़ रही हैं. पार्टी का ग्राफ दिनों दिन प्रदेश में बढ़ रहा है. आने वाली 29 मई को अब बदलेगा हरियाणा रैली से ये साबित हो जायेगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP