चंडीगढ़: हरियाणा में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल (Safai Karamcharis strike in Haryana) लगातार जारी है. हड़ताल के चलते आज हरियाणा निवास में सफाई कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई है. हरियाणा नगरपालिका कर्मचारी संघ की ये बैठक दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ में आोयजित होगी. इस बैठक में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता समेत विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी इस बैठक में मौजूद (Safai Karamcharis meeting in Haryana) रहेंगे.
बता दें कि पिछले कई दिनों से हरियाणा में नगर पालिका के सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे हैं. बैठक में हड़ताली सफाई कर्मचारियों के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इससे पहले बीते दिन शनिवार को हिसार में सफाई कर्मचारियों की बैठक हुई थी. इस बैठक में शहरी विकास मंत्री कमल गुप्ता मौजूद रहे थे. सफाई कर्मचारियों की आयोजित इस बैठक में कोई भी समाधान नहीं निकल सका था. (sanitantion workers strike in haryana) (sanitation workers meeting with haryana government)
यह भी पढ़ें-3 दिन और बढ़ी शहरी स्थानीय निकाय कर्मचारियों की हड़ताल, सफाई व्यवस्था चरमराई
शहरी स्थानीय निकाय कर्मचारियों की प्रमुख मांग: कर्मचारियों की मांग है (Safai Karamcharis Demands in Haryana) कि सफाई कर्मचारियों, सीवर मैन व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ठेके के बजाय नियमित भर्ती किया जाए. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. दमकल विभाग के कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के पदों पर मर्ज किया जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए और 212 कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम से बाहर किया जाए और भत्ते दिए जाएं, साथ ही कोरोना महामारी के दौरान मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.