ETV Bharat / state

चंडीगढ़: कांग्रेस से 35 साल का नाता तोड़ इनेलो में शामिल हुए राजकुमार वाल्मीकि - राजकुमार वाल्मीकि ताजा समाचार

इनेलो में शामिल होने के बाद राजकुमार वाल्मीकि ने कहा वो बढ़चढ़कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने 35 साल से कांग्रेस की नीतियों पर काम किया.

rajkumar valmiki join INLD
rajkumar valmiki join INLD
author img

By

Published : Aug 30, 2020, 2:22 PM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकि रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो में शामिल हो गए. इनेलो नेता अभय चौटाला ने राजकुमार वाल्मीकि को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. राजकुमार वाल्मीकि के साथ उनके समर्थक भी इनेलो में शामिल हुए. अभय चौटाला ने सभी का स्वागत किया.

इनेलो में शामिल होने के बाद राजकुमार वाल्मीकि ने कहा वो बढ़चढ़कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने 35 साल से कांग्रेस की नीतियों पर काम किया. लेकिन मेरे साथ धोखा किया गया. उन्होंने कहा कि जितने वक्त सैजला और हारने के वक्त मुझे टिकट दिया जाता था.

कांग्रेस से 35 साल का नाता तोड़ इनेलो में शामिल हुए राजकुमार वाल्मीकि

राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि बरोदा में साफ हो जाएगा कि वाल्मीकि समाज किसके साथ है. उन्होंने दावा किया कि बरोदा उपचुनाव में इनोलो की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला किसानों की आवाज उठाते हैं. वो विधानसभा में अकेले लड़ाई लड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार के लॉकडाउन का फैसला वापस लिया

इसके बाद अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा. जानें उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:

  • राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव की एक ऑडियो वायरल हुई है. जिसमें वो अधिकारी एसपी को नलायक बताते सुनाई दे रहे हैं. इसपर अभय चौटाला ने कहा कि अगर एसपी पर आरोप सही है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए. नहीं तो फिर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
  • अगर मंत्री ने किसी गलत काम के लिए एसपी पर दबाव बनाया हो और एसपी ने इनकार कर दिया. ऐसे में मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाकर उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए
  • शराब घोटाले पर अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा और कहा कि एसइटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जगह सरकार के मंत्री ने क्लीन चिट दे दी. जबकि गृह मंत्री विजिलेंस जांच की बात करते हैं.
  • अभय चौटाला ने कहा कि इससे देश मे मैसेज जाता है कि सरकार ना होकर प्रदेश में ऐसा गिरोह बन गया जो लूटने का काम कर रहा है.
  • अभय ने कहा सीएम को मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते तो मान कर चलें कि मामले में सीएम भी शामिल हैं
  • राइट टू रिकॉल बिल पर अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को मीडिया में बने रहने की तलब है.

चंडीगढ़: कांग्रेस के पूर्व विधायक राजकुमार वाल्मीकि रविवार को इंडियन नेशनल लोकदल यानी इनेलो में शामिल हो गए. इनेलो नेता अभय चौटाला ने राजकुमार वाल्मीकि को पटका पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया. राजकुमार वाल्मीकि के साथ उनके समर्थक भी इनेलो में शामिल हुए. अभय चौटाला ने सभी का स्वागत किया.

इनेलो में शामिल होने के बाद राजकुमार वाल्मीकि ने कहा वो बढ़चढ़कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैंने 35 साल से कांग्रेस की नीतियों पर काम किया. लेकिन मेरे साथ धोखा किया गया. उन्होंने कहा कि जितने वक्त सैजला और हारने के वक्त मुझे टिकट दिया जाता था.

कांग्रेस से 35 साल का नाता तोड़ इनेलो में शामिल हुए राजकुमार वाल्मीकि

राजकुमार वाल्मीकि ने कहा कि बरोदा में साफ हो जाएगा कि वाल्मीकि समाज किसके साथ है. उन्होंने दावा किया कि बरोदा उपचुनाव में इनोलो की जीत होगी. उन्होंने कहा कि अभय चौटाला किसानों की आवाज उठाते हैं. वो विधानसभा में अकेले लड़ाई लड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार ने सोमवार और मंगलवार के लॉकडाउन का फैसला वापस लिया

इसके बाद अभय चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम मुद्दों पर बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार पर निशाना साधा. जानें उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें:

  • राज्यमंत्री ओम प्रकाश यादव की एक ऑडियो वायरल हुई है. जिसमें वो अधिकारी एसपी को नलायक बताते सुनाई दे रहे हैं. इसपर अभय चौटाला ने कहा कि अगर एसपी पर आरोप सही है तो उसपर कड़ी कार्रवाई की जाए. नहीं तो फिर मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
  • अगर मंत्री ने किसी गलत काम के लिए एसपी पर दबाव बनाया हो और एसपी ने इनकार कर दिया. ऐसे में मंत्री को मंत्रिमंडल से हटाकर उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए
  • शराब घोटाले पर अभय चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर निशाना साधा और कहा कि एसइटी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जगह सरकार के मंत्री ने क्लीन चिट दे दी. जबकि गृह मंत्री विजिलेंस जांच की बात करते हैं.
  • अभय चौटाला ने कहा कि इससे देश मे मैसेज जाता है कि सरकार ना होकर प्रदेश में ऐसा गिरोह बन गया जो लूटने का काम कर रहा है.
  • अभय ने कहा सीएम को मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. अगर मुख्यमंत्री कार्रवाई नहीं करते तो मान कर चलें कि मामले में सीएम भी शामिल हैं
  • राइट टू रिकॉल बिल पर अभय चौटाला ने कहा कि दुष्यंत चौटाला को मीडिया में बने रहने की तलब है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.