चंडीगढ़/नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को प्रदूषण का स्तर 300 के आंकड़े के पास पहुंच गया. सुबह 9 बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 299 दर्ज किया गया. ये बहुत खराब की श्रेणी में आता है. इसके साथ ही दिल्ली के सर्वाधिक प्रदूषित इलाकों में से एक चांदनी चौक और डीटीयू का एयर क्वालिटी इंडेक्स 369 और 385 दर्ज किया गया. यह दिल्लीवासियों के लिए चिंता का विषय है.
अभी और बढ़ेगा प्रदूषण
प्रदूषण के बढ़ते स्तर के संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारियों का मानना है कि मानसून के दौरान राजधानी में सामान्य से कम बारिश हुई. इसके कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. कम बारिश के कारण धूल के कण हवा में जमने लगे हैं. इससे प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
इसके साथ ही ठंड से बचाव के लिए बड़ी संख्या में लोग अलाव का भी सहारा ले रहे हैं. इससे निकलने वाले धुएं के कारण भी प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. इन दिनों दिल्ली में हवा की गति भी सामान्य से कम है. इसका साफ असर प्रदूषण के बढ़ते स्तर से देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड ग्लेशियर हादसा : ईटीवी भारत से बोले सीएम त्रिवेंद्र, लोगों को बचाना प्राथमिकता
क्षेत्रवार प्रदूषण का स्तर (जिला और AQI)
- गुरुग्राम: 273
- फरीदाबाद: 315
- हिसार: 284
- अंबाला: 124
- यमुनानगर: 177
- करनाल: 180