चंडीगढ़: बापूधाम इलाके में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बापूधाम कॉलोनी को चंडीगढ़ प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. करीब डेढ़ महीने से पूरा इलाका सील है. अब बापूधाम के लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली.
लोगों का कहना है कि बापूधाम से सारी बंदिशें हटा ली जानी चाहिए. क्योंकि बापूधाम के लोग अब भूखे मरने की कगार पर पहुंच चुके हैं. उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा. जिस वजह से ना तो वो जरूरत का सामान ला सकते हैं और ना ही काम पर जा सकते हैं. बहुत से लोगों को नौकरी से निकाल दिया गया है.
ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर प्रशासन बापूधाम से बंदीशें हटा लेगा तो लोग फिर से कामकाज शुरू कर सकते हैं. बापूधाम इलाके के पार्षद दिलीप शर्मा ने कहा कि जिस समय बापूधाम को सील किया गया था, तब इसे 20 पॉकेट में बांटा गया था. इन 20 पॉकेट में से बापूधाम की सिर्फ दो पॉकेट में से ही पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं, जबकि बाकी बचे इलाके से कोई के सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसानों में टिड्डी दल का खौफ, जानिए क्या है सरकार की तैयारी
पार्षद ने कहा कि जिन इलाकों में पॉजिटिव केस नहीं हैं उनमें थोड़ी छूट दी जानी चाहिए. पूरे इलाके को सील करके रखना गलत है. इसलिए उन्होंने प्रशासन से मांग है कि दो एफेक्टेड पॉकेट को छोड़कर बाकी इलाके को सील नहीं किया जाना चाहिए. ताकि बाकी लोग रोजमर्रा की चीजें खरीद सकें.
बता दें कि अकेले बापूधाम इलाके में 204 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. चंडीगढ़ की अगर बात करें तो यहां अभी तक 279 केस पॉजिटिव आए हैं. जिनमें 88 एक्टिव केस बचे हैं. परेशानी की बात ये है कि अभी भी बापूधाम इलाके से लगातार कोरोना पॉजिटिव लोग सामने आ रहे हैं.