नई दिल्ली/चंडीगढ़ः पहलवान योगेश्वर दत्त बीजेपी में शामिल हो गए हैं. बुधवार को योगेश्वर दत्त ने डीएसपी पद से इस्तीफा दिया था. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला की मौजूदगी में पहलवान योगेश्वर दत्त ने बीजेपी ज्वॉइन की है. माना जा रहा कि इन्हें विधानसभा की टिकट भी मिल सकती है.
चुनावी रिंग में उतरेंगे योगेश्वर!
आपको बता दें कि बुधवार को योगेश्वर दत्त ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला से दिल्ली में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक के बाद उनसे मुलाकात की. सुभाष बराला ने बताया कि योगेश्वर दत्त उनसे आकर मिले हैं.
योगेश्वर से बढ़ेगी सियासी ताकत?
गौरतलब है कि बीजेपी ने हरियाणा की 90 में से 75 सीटें जीतने का लक्ष्य सामने रखा है. बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने राज्य के सभी जिलों में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें भी की हैं. ऐसे में योगेश्वर दत्त के समर्थन से बीजेपी को बड़ा सियासी फायदा हो सकता है. हरियाणा के युवाओं में योगेश्वर दत्त काफी लोकप्रिय हैं. बता दें कि योगेश्वर दत्त ने 2012 के लंदन ओलिंपिक में कांस्य पदक जीता था. इसके अलावा वे पद्मश्री से भी सम्मानित किए जा चुके हैं. योगेश्वर दत्त ने 2014 के कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीता था.
ये भी पढ़ेंः बबीता फोगाट के बाद अब ये पहलवान भी उतर सकता है 'चुनावी दंगल' में, मनोहर लाल से की मुलाकात
29 को उम्मीदवारों की लिस्ट होगी जारी
बताया जा रहा है कि बीजेपी 29 सितंबर को उम्मीदवारों के नाम तय कर देगी. अंतिम मुहर के लिए फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया जाएगा. राजनीतिक दलों के पास अब समय कम बचा है, इसलिए प्रत्याशियों की सूची फाइनल करने के लिए मंथन जारी है. जिसके मद्देनजर 29 सितंबर को संसदीय बोर्ड की बैठक की जाएगी. सुभाष बराला ने उम्मीदवारों की लिस्ट 29 सितंबर को जारी होने की बात कही है.
2 नवंबर को खत्म हो रहा है कार्यकाल
बता दें कि हरियाणा में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे. वहीं, 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 2 नवंबर को खत्म होगा. चुनाव के मद्देनजर आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और राजस्व सेवा सहित अन्य केन्द्रीय सेवाओं के लगभग 500 अधिकारियों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है.
राजनीतिक पारा हुआ हाई
बता दें कि हरियाणा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने 22 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है और बाकी के बचे उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी जल्द ही करने वाली है. इसके अलावा कांग्रेस भी हरियाणा चुनाव से पहले लोगों में अपनी अपनी बातों को और राज्य सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए पुरजोर कोशिश में लगी हुई है. वहीं बात करें इनेलो की तो अभय चौटाला ने 2 अक्टूबर को उम्मीदवारों की घोषणा का ऐलान किया है.
ये भी पढ़ेंः हरियाणा कांग्रेस स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, यहां जानिए लिस्ट में किसका नाम है शामिल