करनाल: हरियाणा के करनाल में 22 भेड़ों की मौत का मामला सामने आया है. नगला मेघा गांव निवासी भेड़ मालिक का आरोप है कि फैक्ट्री ने केमिकल युक्त पानी खुले में छोड़ दिया था. वो पानी उनकी भेड़ों ने पी लिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौके का मुआयना किया. करनाल पुलिस के मुताबिक मरी हुई भेड़ों की मेडिकल जांच के बाद उनकी मौत ही सही वजहों का खुलासा होगा.
करनाल में 22 भेड़ों की मौत: करनाल के इंडस्ट्रियल एरिया की ये घटना है. भेड़ मालिक के मुताबिक फैक्ट्री मालिक बिना किसी फिल्टर के केमिकल युक्त पानी खुले में छोड़ देते हैं. फैक्ट्री मालिकों की ये लापरवाही स्थानीय लोगों पर भारी पड़ रही है. भेड़ मालिक के मुताबिक फैक्ट्री के पास खाली प्लॉट में पानी भरा हुआ था. उनकी भेड़ों ने वो पानी पी लिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 22 भेड़ों ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया.
फैक्ट्री मालिक पर गंभीर आरोप: भेड़ मालिक पीड़ित रमेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी. रमेश ने बताया कि वो हर रोज यहां पर अपनी भेड़ लेकर चराने के लिए आता था. उनको नहीं पता था कि उनके साथ इस प्रकार का हादसा हो जाएगा. जिसमें उनकी सभी भेड़ मरने की हालत में आ गई हैं. 22 भेड़ की मौके पर मौत हो चुकी है, जबकि चार-पांच भेड़ अभी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही हैं. उन्होंने बताया कि वो काफी गरीब हैं. जो अपनी भेड़ बकरियों को चरा कर ही अपना रोजगार चल रहा था, लेकिन अब उनको काफी नुकसान हुआ है.
भेड़ों की होगी मेडिकल जांच: पुलिस जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जहरीला पानी पीने से 22 भेड़ बकरियों की मौत हो गई है. पहले यहां पर साबुन बनाने की फैक्ट्री थी. वो काफी समय से बंद थी. अब किसी नए व्यक्ति ने इसको किराए पर लिया था. जो यहां पर अपनी नई फैक्ट्री बनाना चाहता था और उसी के लिए फैक्ट्री की सफाई की गई थी. जिसमें कुछ केमिकल डाला गया और उसके पानी पीने से ही इन भेड़ों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा और पीड़ित पक्ष जो शिकायत देगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.