ETV Bharat / state

विधानसभा में विरोधी दल के नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का हरियाणा सरकार पर बड़ा आरोप, कहा यह सरकार कमीशन की सरकार है

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात की और कई मसले पर अपनी राय रखी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच विवाद सुलझने पर कहा कि विवाद से सबसे ज्यादा परेशानी आम जनता को उठानी पड़ी है. हुड्डा ने आगामी विधानसभा में कांग्रेस के सीएम उम्मीदवार के मुद्दे पर भी अपनी राय रखी.

leader-of-opposition-bhupendra-singh-hoodas-allegations
हरियाणा सरकार पर निशाना
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 12, 2023, 3:18 PM IST

चंडीगढ़- चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि यह फैसला तो आना ही था. उन्होंने कहा कि 1964 में ही धारा 370 का मामला सुलझ गया था. जिनको असलियत पता नही है वे ही कुछ भी बोलते रहते हैं. कोर्ट ने वहां चुनाव कराने के लिए कहा है तो समय पर सरकार चुनाव कराए.

सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच विवाद सुलझने के मामले पर हुड्डा ने कहा कि विवाद तो सुलझ गया लेकिन इसका सबसे ज्यादा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा. इस दौरान न तो दवाई की खरीददारी हुई और न ही कोई और विभागीय काम हुआ. सारा काम ठप पड़ा हुआ था. सवाल यह है कि जीत किसकी हुई है इसका फैसला तो शीतकालीन सत्र के दौरान ही होगा. हुड्डा ने कहा कि यह सरकार कमीशन की सरकार है.

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है. जब भी चुनाव होंगे तो कांग्रेस पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी. जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा. हुड्डा से जब पूछा गया कि विधानसभा के चुनाव में सीएम चेहरे के साथ उतरना चाहिए या बिना चेहरा का उतरना चाहिए तो इस सवाल को हुड्डा ने टाल दिया और कहा कि आप बीजेपी से सवाल पूछो कि बिना प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव लड़े. कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के जीटी रोड पर लगे पोस्टर 'शैलजा सीएम की दावेदार नहीं हकदार है' के सवाल पर कहा कि इसमें आपको क्या एतराज है?

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने के सवाल पर कहा कि संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि मौजूदा समय में 10 लाख एक्टिव मेंबर है .एक्टिव मेंबर की संख्या और बढ़ायी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जेजेपी मिशन-2024: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JJP

ये भी पढ़ें: HPSC की नई सदस्य बनीं सोनिया त्रिखा, राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ

चंडीगढ़- चंडीगढ़ में पत्रकारों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने धारा 370 पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर कहा कि यह फैसला तो आना ही था. उन्होंने कहा कि 1964 में ही धारा 370 का मामला सुलझ गया था. जिनको असलियत पता नही है वे ही कुछ भी बोलते रहते हैं. कोर्ट ने वहां चुनाव कराने के लिए कहा है तो समय पर सरकार चुनाव कराए.

सीएमओ और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के बीच विवाद सुलझने के मामले पर हुड्डा ने कहा कि विवाद तो सुलझ गया लेकिन इसका सबसे ज्यादा खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ा. इस दौरान न तो दवाई की खरीददारी हुई और न ही कोई और विभागीय काम हुआ. सारा काम ठप पड़ा हुआ था. सवाल यह है कि जीत किसकी हुई है इसका फैसला तो शीतकालीन सत्र के दौरान ही होगा. हुड्डा ने कहा कि यह सरकार कमीशन की सरकार है.

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस चुनाव के लिए तैयार है. जब भी चुनाव होंगे तो कांग्रेस पूरे दम खम के साथ चुनाव लड़ेगी. जीतने वाले प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा. हुड्डा से जब पूछा गया कि विधानसभा के चुनाव में सीएम चेहरे के साथ उतरना चाहिए या बिना चेहरा का उतरना चाहिए तो इस सवाल को हुड्डा ने टाल दिया और कहा कि आप बीजेपी से सवाल पूछो कि बिना प्रधानमंत्री के चेहरे के साथ चुनाव लड़े. कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा के जीटी रोड पर लगे पोस्टर 'शैलजा सीएम की दावेदार नहीं हकदार है' के सवाल पर कहा कि इसमें आपको क्या एतराज है?

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस में संगठन को मजबूत करने के सवाल पर कहा कि संगठन को और मजबूत बनाया जाएगा. हुड्डा ने कहा कि मौजूदा समय में 10 लाख एक्टिव मेंबर है .एक्टिव मेंबर की संख्या और बढ़ायी जाएगी.

ये भी पढ़ें: जेजेपी मिशन-2024: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, सभी 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में JJP

ये भी पढ़ें: HPSC की नई सदस्य बनीं सोनिया त्रिखा, राज्यपाल ने पद और गोपनीयता की दिलाई शपथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.