नई दिल्ली: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का दूसरा जारी है. आज इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम करन 2 करोड़ के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे. सैम करन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने बोली लगाई. उन्होंने बोली को 2.40 करोड़ तक पहुंचा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स के हुए सैम करन
इसके बाद पंजाब से राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए पूछा गया. पंजाब किंग्स ने कुछ मिनट का समय मांगा और काफी समय तक बात करने के बाद सैम करन पर बोली नहीं लगाई. इसके साथ ही सीएसके ने 2.40 करोड़ में सैम करन को अपने साथ शामिल कर लिया.
Our Chutty Singam is all grown up! 🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 25, 2024
Orey the emotions! 🥹💛#SuperAuction #UngalAnbuden pic.twitter.com/kakCZBWGVX
सैम करन को हुआ बड़ा घाटा
आपको बता दें कि इंग्लैंड के इस स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर सैम करन को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2023 की नीलामी में 18.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. उस समय करन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हो गए थे. अब आईपीएल 2025 में वो खरीदार पाने के लिए भी तरह गए.
इस बार उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया लेकिन इसके साथ ही उन्हें 16.10 करोड़ का भारी नुकसान हुआ है. करन पंजाब के लिए पिछले सीजन में शिखर धवन के न होने पर टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं.
Sam Curran is SOLD to @ChennaiIPL for INR 2.4 Crore 🔥#TATAIPLAuction | #TATAIPL
— IndianPremierLeague (@IPL) November 25, 2024
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन का दूसरा जारी है. सऊदी अरब के जेद्दा में सोमवार 25 नवंबर को चलने वाली इस नीलामी में फ्रेंचाइजी कुल 204 खाली स्लॉट भरने लिए उतरेंगी. 70 स्पॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी के 1577 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन फाइनल लिस्ट में 577 खिलाड़ियों का नाम आया था. इनमें 367 भारतीय और 210 विदेशी मौजूद हैं.