चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने 24 फरवरी को परिवर्तन पदयात्रा शुरू की थी. इस यात्रा का दूसरा चरण 15 अक्टूबर से शुरू होगा. अभय चौटाला ने इस यात्रा के दूसरे चरण के कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. पहले चरण में अभय चौटाला ने 7 महीने की पदयात्रा के दौरान करीब 4 हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 90 हलकों के 2 हजार से ज्यादा गांव, कस्बे और शहर कवर किए थे.
15 अक्टूबर से परिवर्तन पद यात्रा का दूसरा चरण: उनके पहले चरण की यात्रा का भव्य कार्यक्रम ताऊ देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को कैथल में हुआ था. परिवर्तन पदयात्रा की सफलता के बाद ही अब अभय चौटाला 15 अक्टूबर को जिला हिसार के हलका उकलाना से परिवर्तन रथ यात्रा अभियान शुरू करेंगे. पार्टी द्वारा रथयात्रा का 15 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक का जिला और हलका वाइज रूट का शेड्यूल जारी किया गया है.
परिवर्तन रथ यात्रा का शेड्यूल: इनेलो की रथ यात्रा 16 अक्टूबर को जिला भिवानी के हलका बवानीखेड़ा, 17 अक्टूबर को जिला फतेहाबाद के हलका रतिया, 18 अक्टूबर को जिला सिरसा के हलका कालांवाली, 21 अक्टूबर को जिला हिसार के हलका नलवा, 22 अक्टूबर को जिला फतेहाबाद के हलका फतेहाबाद, 23 अक्टूबर को जिला सिरसा के हलका रानियां, 25 अक्टूबर को जिला फतेहाबाद के हलका टोहाना में रहेगी.
इसके अलावा 26 अक्टूबर को जिला हिसार के हलका बरवाला, 27 अक्टूबर को जिला जींद के हलका उचाना, 28 अक्टूबर को जिला हिसार के हलका आदमपुर, 29 अक्टूबर को जिला सिरसा के हलका ऐलनाबाद, 30 अक्टूबर को जिला सिरसा के हलका डबवाली, 31 अक्टूबर को जिला जींद के हलका नरवाना के लगभग 150 गांवों में जाएगी. रथयात्रा के दौरान अभय लोगों से सीधा संवाद करेंगे. उनकी समस्याओं के बारे में जानेंगे और उन समस्याओं का यथासंभव समाधान करेंगे.