ETV Bharat / state

जानिए कौन हैं करनाल से इनेलो उम्मीदवार धर्मवीर पाढ़ा?

इनेलो ने हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से 6 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान किया है. करनाल से धर्मवीर पाढ़ा पर पार्टी ने भरोसा जताया है.

करनाल से इनेलो उम्मीदवार धर्मवीर पा
author img

By

Published : Apr 17, 2019, 5:24 PM IST

चंडीगढ़: पहले नगर निगम चुनाव और फिर जींद उपचुनाव हारने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल ने लोकसभा चुनाव के साथ वापसी करने के लिए नया दांव खेला है. इस बार इनेलो ने लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों पर सियासी दांव खेला है.

6 में से 5 उम्मीदवार नए
इनेलो नेता अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इनेलो ने 6 योद्धाओं को चुनावी रण में उतार दिया है. सिरसा के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह रोडी को छोड़कर सभी नए चेहरे को मौका दिया गया है. वहीं, अम्बाला सीट से रामपाल वाल्मीकि, करनाल से धर्मबीर पाढा, सोनीपत से सुरेंद्र छिक्कार, हिसार से सुरेश कोथ और फरीदाबाद से महेंद्र सिंह चौहान को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है. इनेलो ने रोहतक, गुड़गांव, भिवानी और कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

करनाल से धर्मवीर पाड़ा उम्मीदवार घोषित
इनेलो ने करनाल लोकसभा सीट से धर्मवीर पाढ़ा के नाम का ऐलान किया है. धर्मवीर पाढ़ा करनाल के पाढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वो असंध हल्का से इनेलो का प्रतिनिधित्व करते हैं. पाढ़ा काफी सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका पानीपत में बिजनेस भी है, इसके साथ ही वो खेती भी करते हैं.

चंडीगढ़: पहले नगर निगम चुनाव और फिर जींद उपचुनाव हारने के बाद इंडियन नेशनल लोकदल ने लोकसभा चुनाव के साथ वापसी करने के लिए नया दांव खेला है. इस बार इनेलो ने लोकसभा चुनाव के लिए नए चेहरों पर सियासी दांव खेला है.

6 में से 5 उम्मीदवार नए
इनेलो नेता अभय चौटाला ने चंडीगढ़ में लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी के उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. इनेलो ने 6 योद्धाओं को चुनावी रण में उतार दिया है. सिरसा के मौजूदा सांसद चरणजीत सिंह रोडी को छोड़कर सभी नए चेहरे को मौका दिया गया है. वहीं, अम्बाला सीट से रामपाल वाल्मीकि, करनाल से धर्मबीर पाढा, सोनीपत से सुरेंद्र छिक्कार, हिसार से सुरेश कोथ और फरीदाबाद से महेंद्र सिंह चौहान को मैदान में उतारने का फैसला किया गया है. इनेलो ने रोहतक, गुड़गांव, भिवानी और कुरुक्षेत्र लोकसभा के लिए उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं.

करनाल से धर्मवीर पाड़ा उम्मीदवार घोषित
इनेलो ने करनाल लोकसभा सीट से धर्मवीर पाढ़ा के नाम का ऐलान किया है. धर्मवीर पाढ़ा करनाल के पाढ़ा गांव के रहने वाले हैं. वो असंध हल्का से इनेलो का प्रतिनिधित्व करते हैं. पाढ़ा काफी सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. उनका पानीपत में बिजनेस भी है, इसके साथ ही वो खेती भी करते हैं.

HAR              KARNAL 
REPORTER  RAKESH KUMAR SHARMA

KARNAL FLASH### करनाल लोकसभा से इनेलो उम्मीदवार धर्मवीर पाड़ा हुए घोषित
 

धर्मवीर पाढ़ा असंध हल्का के इनेलो अध्यक्ष हैं और गाँव पाढा से सम्बन्ध रखते हैं। आर्य समाज के प्रभाव में  आर्य कन्या गुरुकुल पाढा के अध्यक्ष रहे है पानीपत में बिजनेस है और खेती करते हैं।  उनका फाइल फोटो भेजा है।  वो इनेलो के करनाल से उम्मीदवार हैं 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.