चंडीगढ़: मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान में जिसमें उन्होंने कहा था कि देश में इमरजेंसी लगाना एक गलत फैसला था उसको लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें: आपातकाल एक गलती थी : राहुल गांधी
अनिल विज ने ट्वीट कर कहा है कि राहुल गांधी का केवल ये मान लेना की उनकी दादी ने 1975 में आपातकाल लगाया था वो उनकी गलती थी तो ये काफी नहीं है. विज ने कहा कि अगर राहुल गांधी को प्रायश्चित करना है तो उन्हें कांग्रेस पार्टी छोड़ देनी चाहिए. अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आज इंदिरा गांधी नहीं है लेकिन कांग्रेस में आज भी ऐसे बहुत सारे नेता है जो आपातकाल समर्थन करते हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी ने अपने एक बयान में कहा था कि इमरजेंसी के दौरान, जो कुछ हुआ वो गलत था. कॉर्नेल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर कौशिक बसु के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि आपातकाल में जो हुआ, जो गलत था और अब जो हो रहा है उसके बीच एक बुनियादी अंतर है.
बिना किसी बिंदु के कांग्रेस पार्टी ने भारत के संवैधानिक ढांचे पर कब्जा करने का प्रयास नहीं किया. हमारा डिजाइन हमें इसकी अनुमति नहीं देता है. यहां तक कि अगर हम यह करना चाहें, तो हम नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: बंगाल इलेक्शन: अनिल विज का 'दीदी' पर निशाना, कहा- जो चुनाव में रोता है वही चुनाव भी खोता है
कांग्रेस पार्टी में मचे अंदरूनी घमासान के बीच राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है, जिस पर फिर से विवाद बढ़ सकता है. उन्होने कहा कि उनकी पार्टी के कई नेता हैं, जो उनकी आलोचना करते हैं.