ETV Bharat / state

सरकार ने किया 19 HCS अधिकारियों के तबादला, CID में भारी फेरबदल

सरकार ने तुरंत प्रभाव से 19 एचसीएस अधिकारी और खुफिया विभाग में तबादला कर दिया.

सरकार ने किया 19 HCS अधिकारियों के तबादले
author img

By

Published : Mar 1, 2019, 11:38 PM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को भी हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 19 एचसीएस अधिकारी और खुफिया विभाग में तबादला कर दिया. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लग सकती है. जिस वजह से सभी विभागों में लगातार हेर फेर कर दिया है.


देखिए तबादलों की लिस्ट-

  • प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को भी हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 19 एचसीएस अधिकारी और खुफिया विभाग में तबादला कर दिया.#Haryana #Transfer pic.twitter.com/aa7NWvdD9j

    — ETV Bharat Haryana (@ETVBharatHaryan) March 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चंडीगढ़: प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को भी हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 19 एचसीएस अधिकारी और खुफिया विभाग में तबादला कर दिया. सूत्रों का कहना है कि लोकसभा चुनाव की वजह से आचार संहिता लग सकती है. जिस वजह से सभी विभागों में लगातार हेर फेर कर दिया है.


देखिए तबादलों की लिस्ट-

  • प्रदेश में तबादलों का दौर जारी है. शुक्रवार को भी हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 19 एचसीएस अधिकारी और खुफिया विभाग में तबादला कर दिया.#Haryana #Transfer pic.twitter.com/aa7NWvdD9j

    — ETV Bharat Haryana (@ETVBharatHaryan) March 1, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
स्टोरी- अभिनंदन के देश वापसी की खुशी में वकीलों ने बांटे लड्डू, कहा साहसी वीर जवान को सहानुभति की नहीं साहस और जोश की जरूरत है। 

Download link 
https://we.tl/t-9Z53VmG9zY  

एंकर- पाकिस्तान के एफ 16 को मार गिराकर गलती से पाकिस्तान में पहुंचे भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की देश वापसी की खुशी में फरीदाबाद जिला आदालत के वकीलों ने लड्डू बांटकर एक दूसरे को बधाई दी, जहां वकील खुशी के साथ साथ जोश में दिखाई दिये, वकीलो ने कहा कि जो देश हमारे एक वीर साहसी जवान से कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कर पाया उसक मुंह तक नहंी खुलवाया पाया वह पाकिस्तान 130 करोड भारतीयों का क्या सामना करेगा। ऐसे भारत के वीर साहसी सपूत के शौर्य को हम सलाम करते हैं, जो लोग ऐसे वीर के साथ सहानुभूति जता रहे हैं उन्हें शर्म आनी चाहिये, हमारे जवान को सहानुभूति की जरूरत नहीं है, वो एक वीर सपूत हैं उनकी वीरगाथा की बात शौर्य पूर्वक बतानी चाहिये।

बाईट- एल एन पराशर, बार एसोसिएशन पूर्व प्रधान फरीदाबाद । 

बाईट- वकील।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.