पंचकूला: हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण (second phase of panchayat elections) की तारीखों का ऐलान किया. राज्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि हरियाणा में 9 नवंबर को जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव होंगे. इसके अलावा 12 नवंबर को पंच और सरपंच के चुनाव होंगे. दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिलों में चुनाव होंगे.
हरियाणा राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि हरियाणा में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. 12 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान (panchayat election dates announced) होगा. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी. पंचों, सरपंचों की वोटिंग के बाद काउंटिंग 12 नवंबर को ही होगी. वहीं जिला परिषद और पंचायत समिति के नतीजे होल्ड होंगे. तीसरे चरण में 4 जिलों के मतदान के बाद जिला परिषद और पंचायत समिति के नतीजे आएंगे.
इससे पहले हरियाणा चुनाव आयोग (haryana state election commission) ने सात अक्टूबर को पंचायत चुनाव के पहले चरण की तारीखों का ऐलान किया था. उस समय कहा गया था कि हरियाणा में पंचायत चुनाव दो चरणों में होंगे, लेकिन अब आयोग ने साफ किया है कि हरियाणा में पंचायत चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण में चुनाव आयोग ने महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, पंचकूला, यमुनानगर, नूंह, पानीपत, झज्जर, जींद, कैथल और भिवानी जिले को शामिल किया था.
हरियाणा में 22 जिले हैं. पहले और दूसरे चरण के लिए चुनाव आयोग ने 9-9 जिलों को चुना है. लिहाजा अभी चार जिले बचे हैं जहां तीसरे चरण के चुनाव के लिए तारीखों की घोषणा की जाएगी. पहले चरण में महेंद्रगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, नूंह, पानीपत, झज्जर, जींद, कैथल और भिवानी जिले शामिल हैं. वहीं दूसरे चरण में अंबाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत जिला शामिल है.
आदमपुर उपचुनाव की वजह से बाद में चुनाव आयोग ने पहले चरण के जिलों की लिस्ट से फतेहाबाद को निकाल दिया था. मतलब ये कि पहले चरण में हरियाणा के 9 जिलों में सरपंच और पंच के लिए 2 नवंबर को चुनाव (panchayat elections in haryana) होंगे. इसी दिन मतगणना होगी. इसके अलावा पहले चरण में इन्हीं जिलों में जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर चुनाव होंगे. जिला परिषद और पंचायत समितियों की मतगणना बाकी जिलों में चुनाव खत्म होने के बाद ही होगी.