हिसार: जिले में पिछले साल सितंबर माह से लापता हुई लड़की के माता-पिता ने गुरुवार को सीएम के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था. हालांकि किसी तरह दोनों को रोका गया. इसके बाद लापता लड़की के पिता सुनील की सीएम संग मुलाकात कराई गई. सीएम के आदेश के बाद मामले में जांच की जिम्मेदारी एसआईटी को सौंपी गई. साथ ही महिला जांच अधिकारी को आजाद नगर से हिसार के सिटी थाना में ट्रांसफर किया गया है.
जांच की कमान एसआईटी को सौंपी: इस केस में सीएम के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन सख्त नजर आई. हिसार पुलिस प्रशासन ने नाबालिग लड़की के लापता होने के मामले में महिला जांच अधिकारी का आजाद नगर से हिसार के सिटी थाना में ट्रांसफर कर दिया है. मामले में सीएम के आदेश पर एसआईटी गठन कर दिया है. एएसपी राजेश मोहन के अनुसार एएसआई जांच अधिकारी का तबादला कर दिया गया है. मामले में जांच की जिमेदारी एसआईटी को सौंपी गई है.
29 सितंबर से लापता है लड़की: आजाद नगर के सुनील की बेटी 29 सितंबर से लापता है. वह सुबह घर से ऑटो में बैठ कर चली गई थी. इसके बाद से ही लड़की का पता नहीं चला. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. बेटी का सुराग न मिलने के कारण सुनील हिसार के लघु सचिवालय में धरने पर भी बैठे थे. पंद्रह दिसंबर को सुनील ने आमरण अनशन शुरू कर दिया था. 23 दिसंबर को सुनील ने पुलिस अधीक्षक और एसडीएम के आश्वासन के बाद के धरना स्थगित कर दिया था. नौ जनवरी को हिसार में सीएम नायाब सैनी आए थे. इसी दौरान सुनील ने तेल छिड़ककर आत्मदाह करने के प्रयास किया था. हालांकि पुलिस ने उसे रोक लिया था. इसके बाद सुनील की मुलाकात सीएम से हुई थी. सीएम ने पुलिस अधिकारियों को कड़ी जांच के आदेश दिए थे.
जांच में जुटी पुलिस: सीएम के आदेश के बाद पुलिस प्रशासन ने एसआईटी का गठन करके जांच अधिकारी का तबादला कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा, "किशोरी की तलाश के लिए डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया है. किशोरी की जल्द तलाश की जाएगी. महिला पुलिस जांच अधिकारी पर लगाए आरोपों की जांच की जाएगी.
महिला जांच अधिकारी का पिता पर आरोप:इस पूरे मामले में महिला जांच अधिकारी सुनीता ने कहा, "मेरे ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं. लड़की प्रताड़ना से तंग आकर घर छोड़ कर गई है. मैंने लड़की को खोजने के लिए अपने पैसे भी खर्च किए हैं. इसके बाबजूद ऐसे आरोप सहने पड़ रहे हैं." इस पूरे मामले में सुनील ने कहा कि "सीएम नायाब सैनी से मिलने के बाद मैं संतुष्ट हूं."
टीम में शामिल अधिकारी: टीम में डीएसपी हेडक्वार्टर कमलजीत, इकनॉमिक सेल के निरीक्षक पवन कुमार, साइबर सेल से पीएसआई अमित और एएसआई राजेश शामिल हैं. एसआईटी टीम लापता बेटी की तलाश और परिजनों की और महिला पुलिस जांच अधिकारी पर लगाए गए आरोपों की जांच करेगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में सीएम के सामने सुसाइड की कोशिश, लोगों ने रोका, सैनी ने मिलने के लिए बुलाया