चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों की फिटनेस को ध्यान में रखते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने गुरुवार को गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी किए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि जिन पुलिसकर्मियों का वजन बढ़ गया है और लगातार समय के साथ बढ़ता जा रहा है, उनको थाने से हटाकर पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया जाये.
अनिल विज ने गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को लिखित निर्देश जारी करते हुए कहा कि विभाग में कई पुलिसकर्मियों का वजन अधिक है और उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाना चाहिए. विज ने गृह विभाग के एसीएस को निर्देश जारी किए हैं कि जिन पुलिस कर्मियों का वजन बढ़ गया है और बढ़ता ही जा रहा है, वो शारीरिक अभ्यास करके फिट हो सकें, इसके लिए उन्हें पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाये.
हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि ये देखा गया है कि पुलिस विभाग में कई पुलिस कर्मियों का वजन अधिक हो गया है और समय के साथ उनका वजन और अधिक बढ़ रहा है. विज ने अपने आदेश में कहा है कि- मैं चाहता हूं कि पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की फिटनेस बनाए रखने के लिए अधिक वजन वाले सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस लाइन में स्थानांतरित किया जाए और जब तक वे ड्यूटी के लिए फिट नहीं हो जाते, उन्हें व्यायाम करवाए जायें.
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिसकर्मियों का फिट रहना जरूरी है. ये देखा गया है कि काफी पुलिसकर्मी मोटे हो गये हैं जिसके चलते वो अपराधियों से निपटने में चुश्ती फुर्ती नहीं दिखा सकते. इसके लिए जरूरी है कि वो अपनी सेहत पर ध्यान दें और फिट होकर फील्ड में तैनात हों ताकि प्रदेश को अपराधमुक्त किया जा सके. पुलिस लाइन भेजे जाने वाले पुलिसकर्मी वहां व्यायाम करेंगे. उनके लिए एक योगा ट्रेनर भी नियुक्त किया जायेगा. ऐसे सभी पुलिसकर्मियों की प्रतिदिन की कार्यशैली पर नजर रखी जायेगी और इसकी रिपोर्ट हेड क्वार्टर भेजी जायेगी.
ये भी पढ़ें- हरियाणा पुलिस भर्ती 2018 पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, राज्य सरकार को HC ने दिए ये आदेश