ETV Bharat / state

राशन डिपो पर गरीबों को नहीं मिलेगा सरसों का तेल, लोग बोले- मंहगाई के दौर में परेशान कर रही है सरकार - haryana ration card holders mustard oil

हरियाणा में राशन कार्ड धारकों को अब जून के महीने में डिपो पर सरसों का तेल नहीं मिलेगा. सरकार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं. मुख्य रूप से सरकार के फैसले का असर गरीब वर्ग पर पड़ेगा. वहीं इस मुद्दे पर अब विपक्ष भी सरकार को घेरे खड़ा है.

haryana government stops mustard oil distribution at ration depot for ration card holders
haryana government stops mustard oil distribution at ration depot for ration card holders
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 12:41 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर जून महीने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी डिपो पर जून महीने में राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों ही नहीं है. दरअसल, इस बार सरसों की सरकारी खरीद हुई ही नहीं और किसानों ने प्राइवेट मंडियों में सरसों बेची. ऐसे में सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों नहीं है. यही कारण है कि जून के महीने में सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोक दिया है.

सरसों पर बवाल शुरू

इधर सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोका और उधर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले दाल बंद की, उसके बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म की और अब जून महीने से उनको राशन कार्ड पर सरसों का तेल (mustard oil) देना भी बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- सरकार ने पीडीएस से बंद किया सरसों का तेल, ये गरीबों के साथ अन्याय: हुड्डा

हुड्डा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इस बार सरसों की रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद सरकार गरीबों को खाद्य तेल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. ऐसे में सरकार की कल्याणकारी नीति पर आश्रित परिवारों को बाजार से महंगे रेट में सरसों का तेल खरीदना पड़ेगा. सरसों तेल के दाम इस वक्त रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.

राशन डिपो पर नहीं मिलेगा सरसों का तेल, सुनिए लोगों ने क्या कहा

कोरोना संकट और महंगाई

कोरोना संकट के बीच जनता को बढ़ती महंगाई और ज्यादा सता रही है. सरसों का तेल 210, 215 और 220 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. अब जब राशन कार्ड धारकों को डिपो पर तेल नहीं मिलेगा, तो उन्हें भी बाजार से महंगे दामों पर तेल खरीदना होगा. ऐसे में कोरोना संकट के बीच ये महंगाई की मार भी लोगों को झेलनी होगी. बता दें कि सरसों का रेट पहले 130 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 220 रुपये तक जा चुका है.

haryana government stops mustard oil distribution at ration depot for ration card holders
नोटिस.

ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार को नहीं खरीदना पड़ा सरसों का एक भी दाना, दुष्यंत चौटाला ने बताई वजह

हरियाणा में पहली बार हुई सरसों की प्राइवेट खरीद

बता दें, हरियाणा में इस साल सरसों की खरीद निजी व्यापारियों द्वारा की गई. अधिकतर किसानों ने अपनी सरसों की फसल प्राइवेट सेक्टर में बेची. इसके पीछे एक मुख्य कारण ये है कि सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था, लेकिन निजी खरीदारों ने 5500-6000 हजार रुपये तक सरसों खरीदी.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर जून महीने के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकारी डिपो पर जून महीने में राशन कार्ड धारकों को सरसों का तेल नहीं मिलेगा. बताया जा रहा है कि सरकार ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों ही नहीं है. दरअसल, इस बार सरसों की सरकारी खरीद हुई ही नहीं और किसानों ने प्राइवेट मंडियों में सरसों बेची. ऐसे में सरकार के पास तेल निकालने के लिए सरसों नहीं है. यही कारण है कि जून के महीने में सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोक दिया है.

सरसों पर बवाल शुरू

इधर सरकार ने पीडीएस से सरसों के तेल का वितरण रोका और उधर विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू कर दिया. नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले दाल बंद की, उसके बाद गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म की और अब जून महीने से उनको राशन कार्ड पर सरसों का तेल (mustard oil) देना भी बंद कर दिया.

ये भी पढ़ें- सरकार ने पीडीएस से बंद किया सरसों का तेल, ये गरीबों के साथ अन्याय: हुड्डा

हुड्डा यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि इस बार सरसों की रिकॉर्ड पैदावार के बावजूद सरकार गरीबों को खाद्य तेल उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. ऐसे में सरकार की कल्याणकारी नीति पर आश्रित परिवारों को बाजार से महंगे रेट में सरसों का तेल खरीदना पड़ेगा. सरसों तेल के दाम इस वक्त रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.

राशन डिपो पर नहीं मिलेगा सरसों का तेल, सुनिए लोगों ने क्या कहा

कोरोना संकट और महंगाई

कोरोना संकट के बीच जनता को बढ़ती महंगाई और ज्यादा सता रही है. सरसों का तेल 210, 215 और 220 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है. अब जब राशन कार्ड धारकों को डिपो पर तेल नहीं मिलेगा, तो उन्हें भी बाजार से महंगे दामों पर तेल खरीदना होगा. ऐसे में कोरोना संकट के बीच ये महंगाई की मार भी लोगों को झेलनी होगी. बता दें कि सरसों का रेट पहले 130 रुपये प्रति लीटर था, जो अब 220 रुपये तक जा चुका है.

haryana government stops mustard oil distribution at ration depot for ration card holders
नोटिस.

ये भी पढे़ं- हरियाणा सरकार को नहीं खरीदना पड़ा सरसों का एक भी दाना, दुष्यंत चौटाला ने बताई वजह

हरियाणा में पहली बार हुई सरसों की प्राइवेट खरीद

बता दें, हरियाणा में इस साल सरसों की खरीद निजी व्यापारियों द्वारा की गई. अधिकतर किसानों ने अपनी सरसों की फसल प्राइवेट सेक्टर में बेची. इसके पीछे एक मुख्य कारण ये है कि सरकार द्वारा सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 4,650 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया था, लेकिन निजी खरीदारों ने 5500-6000 हजार रुपये तक सरसों खरीदी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.