ETV Bharat / state

हरियाणा में PWD प्रोजेक्ट पकड़ेंगे रफ्तार? डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और ठेकेदारों की लगाई क्लास

author img

By

Published : Sep 5, 2020, 1:08 PM IST

हरियाणा में बड़े-बड़े प्रोजेक्टों समय पूरा होने के बाद भी अधूरे पड़े हैं. जिससे नाराज डिप्टी सीएम ने अधिकारियों की जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी और ठेकेदारों को सख्त लहजे में कहा है कि अगर समय पर पूरा काम नहीं हुआ तो उन पर पेनल्टी लगाई जाएगी.

Dushyant Chautala held a meeting with PWD officer in chandigarh
Dushyant Chautala held a meeting with PWD officer in chandigarh

चंडीगढ़: हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जमकर क्लास लगाई. हरियाणा में चल रहे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में ढिलाई के चलते उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को प्रोजेक्ट्स से जुड़े अधिकारियों और निर्माण करने वाली एजेंसियों के साथ बैठक की है.

अब हरियाणा में बड़े प्रोजेक्ट पकड़ेंगे रफ्तार?

डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों और प्रोजेक्ट ठेकेदारों को कड़े शब्दों में कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी और सभी प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय में ही पूरे होने चाहिए. उन्होंने कहा कि धन से संबंधित या अन्य कोई परेशानी है तो तुरंत उन्हें बताएं, परन्तु प्रोजेक्टस में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माण कंपनियां और ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बैठक में विभाग के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 11 प्रोजेक्ट्स की बारीकी से जानकारी ली. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कुंजपुरा-करनाल-कैथल के फोरलेन और अन्य सड़कों के निर्माण में हो रही देरी का कारण पूछा तो निर्माण करने वाले ठेकेदार ने बिजली के खंबे ना हटाने का कारण बताया.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सड़क निर्माता द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा सड़क के बीच बिजली के खंबे ना हटाने को लेकर भी दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और कड़े लहजे में कहा कि सुस्ती बरतने वाले संबंधित अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े अधिकारी आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने की भी बजाय आपस में तालमेल स्थापित करें.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और ठेकेदारों से लिखित ये कहने को कहा कि इन प्रोजेक्ट्स को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा सोनीपत में निर्माणाधीन डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण में हुई देरी को लेकर डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और इससे जुड़े ठेकेदार के रवैये को लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 2014 में शुरू हुआ करीबन 133 करोड़ रुपये से अधिक लागत का ये प्रोजेक्ट छह वर्ष में क्यों नहीं पूरा हो पाया?

ये भी पढ़ें- 10वीं के छात्र ने बनाई गजब की बाइक, फीचर्स जान कर हैरान हो जाएंगे आप

नहीं हुआ काम तो लगेगी पेनल्टी

जबकि लॉ यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग तो दो वर्ष में तैयार हो जानी चाहिए थी. इसमें देरी का कारण पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे और ठेकेदार भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. डिप्टी सीएम ने कई बार इस प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए समय अवधि बढ़ाई गई लेकिन इस बार ठेकेदार को और समय देने से डिप्टी सीएम ने स्पष्ट इन्कार कर दिया और कहा कि कोविड-19 का बहाना नहीं चलेगा और तय तिथि पर काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माण कंपनी पर प्रोजेक्ट की 10 प्रतिशत राशि की पेनल्टी लगेगी.

'कोरोना का बहाना नहीं चलेगा'

इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा रोड पर बन रहे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले यमुना ब्रिज के बनने में देरी का कारण पूछा तो उनको बताया गया कि समय-समय पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के कारण कार्य पूरा करने में अड़चन आता है. डिप्टी सीएम ने कहा सभी अधिकारियों को ये कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर काम को ना टाले और सभी प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय में पूरा करें.

चंडीगढ़: हरियाणा लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जमकर क्लास लगाई. हरियाणा में चल रहे बड़े-बड़े प्रोजेक्ट में ढिलाई के चलते उन्होंने अधिकारियों को लताड़ लगाई. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शनिवार को प्रोजेक्ट्स से जुड़े अधिकारियों और निर्माण करने वाली एजेंसियों के साथ बैठक की है.

अब हरियाणा में बड़े प्रोजेक्ट पकड़ेंगे रफ्तार?

डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों और प्रोजेक्ट ठेकेदारों को कड़े शब्दों में कहा कि बहानेबाजी नहीं चलेगी और सभी प्रोजेक्ट्स निर्धारित समय में ही पूरे होने चाहिए. उन्होंने कहा कि धन से संबंधित या अन्य कोई परेशानी है तो तुरंत उन्हें बताएं, परन्तु प्रोजेक्टस में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इतना ही नहीं डिप्टी सीएम ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय में प्रोजेक्ट का काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माण कंपनियां और ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा. उन्होंने बैठक में विभाग के 100 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के 11 प्रोजेक्ट्स की बारीकी से जानकारी ली. इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने कुंजपुरा-करनाल-कैथल के फोरलेन और अन्य सड़कों के निर्माण में हो रही देरी का कारण पूछा तो निर्माण करने वाले ठेकेदार ने बिजली के खंबे ना हटाने का कारण बताया.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को लगाई फटकार

सड़क निर्माता द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा सड़क के बीच बिजली के खंबे ना हटाने को लेकर भी दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों की जमकर खिंचाई की और कड़े लहजे में कहा कि सुस्ती बरतने वाले संबंधित अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार कर लें. उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण और इलेक्ट्रॉनिक्स से जुड़े अधिकारी आपस में आरोप-प्रत्यारोप करने की भी बजाय आपस में तालमेल स्थापित करें.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों और ठेकेदारों से लिखित ये कहने को कहा कि इन प्रोजेक्ट्स को तय समय पर पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा सोनीपत में निर्माणाधीन डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के भवन निर्माण में हुई देरी को लेकर डिप्टी सीएम ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और इससे जुड़े ठेकेदार के रवैये को लेकर खासी नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि 2014 में शुरू हुआ करीबन 133 करोड़ रुपये से अधिक लागत का ये प्रोजेक्ट छह वर्ष में क्यों नहीं पूरा हो पाया?

ये भी पढ़ें- 10वीं के छात्र ने बनाई गजब की बाइक, फीचर्स जान कर हैरान हो जाएंगे आप

नहीं हुआ काम तो लगेगी पेनल्टी

जबकि लॉ यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग तो दो वर्ष में तैयार हो जानी चाहिए थी. इसमें देरी का कारण पूछा तो अधिकारी बगलें झांकने लगे और ठेकेदार भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. डिप्टी सीएम ने कई बार इस प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के लिए समय अवधि बढ़ाई गई लेकिन इस बार ठेकेदार को और समय देने से डिप्टी सीएम ने स्पष्ट इन्कार कर दिया और कहा कि कोविड-19 का बहाना नहीं चलेगा और तय तिथि पर काम पूरा नहीं हुआ तो निर्माण कंपनी पर प्रोजेक्ट की 10 प्रतिशत राशि की पेनल्टी लगेगी.

'कोरोना का बहाना नहीं चलेगा'

इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने फरीदाबाद-ग्रेटर नोएडा रोड पर बन रहे हरियाणा और उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले यमुना ब्रिज के बनने में देरी का कारण पूछा तो उनको बताया गया कि समय-समय पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्माण गतिविधियों पर अंकुश लगाए जाने के कारण कार्य पूरा करने में अड़चन आता है. डिप्टी सीएम ने कहा सभी अधिकारियों को ये कहा कि कोरोना का बहाना बनाकर काम को ना टाले और सभी प्रोजेक्ट्स को निर्धारित समय में पूरा करें.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.