चंडीगढ़ः केंद्र सरकार की ओर से आज आम बजट पेश किया गया है. इस बजट पर प्रदेश के लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कुछ लोगों ने बजट को सराहा है तो कुछ ने इसमें खामियां भी निकाली है. लोगों का कहना है कि सरकार ने इस बजट में किसानों के लिए कुछ ज्यादा नहीं किया.
'हर वर्ग के लिए प्रवाधान'
मोदी सरकार पार्ट-2 ने आज अपना पहला संपूर्ण बजट पेश किया. जिसमें टैक्स स्लैब को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं. इस पूरे बजट में व्यापारी वर्ग का सबसे अधिक ध्यान रखा गया है. हालांकि सभी वर्गों के लिए कुछ ना कुछ प्रावधान इस बजट में रखा गया है.
'कुछ सराहनीय कदम भी उठाए सरकार ने'
औद्योगिक क्षेत्रों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने कहा कि सरकार ने आज जो बजट जारी किया है वो सराहनीय है. लोगो ने उद्योग पर सरकार द्वारा 350 करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने को सराहा है. प्रदेश के व्यापारियों ने पेंशन के फैसले को काफी सराहा है, साथ ही लोअर क्लास के लोगों के लिए टैक्स कंजप्शन में लिमिट को 3.5 लाख तक बढ़ाने की भी सराहना की जा रही है.
'किसानों को थी बड़ी उम्मीदें'
वहीं किसानों के मुद्दे को उठाते हुए लोगों ने कहा कि बजट में किसानों के लिए कुछ ज्यादा नहीं किया गया. लोगों का कहना है कि अगर सरकार बजट में किसानों के लिए कुछ और भी करती तो किसान खुश होता. इसके अलावा खेल और शिक्षा पर अधिक खर्च करने के सरकार के फैसले की भी लोगों ने तारिफ की है.