नूंह: करीब 30 हजार की आबादी वाले पुनहाना शहर में पार्क की सुविधा नहीं है. लोगों को सुबह शाम घूमने और परिवार के सदस्यों के साथ आराम के कुछ पल बिताने के लिए कोई जगह शहर में उपलब्ध नहीं है. शहर वासी सड़कों पर जान को खतरे में डालकर सुबह शाम वॉक के लिए जाते हैं. नगर पालिका के अस्तित्व मैं आने के बाद से ही लोग शहर में पार्क बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार और नगर पालिका प्रशासन ने इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है.
नेताजी भूले चुनावी वादे!: विधानसभा चुनाव के दौरान सभी दलों के प्रत्याशियों ने इस मुद्दे को उठाते हुए शहर में पार्क बनवाने का वादा किया था. लेकिन चुनाव संपन्न होते ही सब अपने वादे को भूल गए हैं. बता दे कि शहर में करीब 15 वार्ड हैं और 30 हजार की आबादी है. सुबह व शाम को लोगों को मन होता है कि किसी पार्क में बैठकर दिन भर की थकान को उतारे. पार्क बुनियादी सुविधाओं में से एक है. लेकिन इस और किसी का कोई ध्यान ही नहीं है. लोगों ने कहा कि सरकार से लेकर जिला प्रशासन को शहर में पार्क जल्द से जल्द बनाना चाहिए. ताकि लोग वहां पर बिना किसी खतरे में आराम से घूम सके शहर में पार्क बनने के साथ ही यहां की सुंदरता बढ़ेगी. साथ ही पार्क में बच्चे भी खेल सकेंगे.
शहरवासियों को खल रही पार्क की कमी: वहीं, 30 हजार की आबादी वाले शहर में पार्क जैसी सुविधा न होना नेताओं से लेकर अधिकारियों की अनदेखी को दर्शाता है. स्थानीय लोगों ने कहा कि आज के समय में पार्क बहुत जरूरी है. पार्क में घूमने से लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहता है. शहर में पार्क की कमी काफी खल रही है. लोगों ने कहा कि आर्मी या अन्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए युवा तैयारी करते हैं. जो रेस सड़क पर करने को मजबूर हैं. कई बार सड़क दुर्घटना में युवा अपनी जान गवा चुके हैं. वहीं, इस मामले को लेकर नगर पालिका चेयरमैन बलराज सिंगल का कहना है कि पार्क के लिए जमीन तलाशी जा रही है. जमीन मिलने पर पार्क की सुविधा की जाएगी.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में डेंगू का फैलता डंक, मेवात में अब तक मिले 7 केस, 1 की मौत
ये भी पढ़ें: बारिश का पानी बना आफत, नूंह के किसानों ने लगाई सरकार से मदद की गुहार