ETV Bharat / state

हरियाणा के कैथल में बवाल, पुलिसकर्मियों को पब्लिक ने घेरा, सीट बेल्ट-हेलमेट नहीं लगाने पर पूछे सवाल

हरियाणा के कैथल में लोगों ने सीट बेल्ट ना लगाने और हेलमेट ना पहनने पर दो पुलिसकर्मियों को घेर लिया और जमकर हंगामा किया.

People surrounded police car and bike in Kaithal Haryana Uproar over not wearing seat belt and helmet Pundri BJP MLA Satpal Jamba
हरियाणा के कैथल में बवाल (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 2 hours ago

कैथल : हरियाणा के कैथल में उस वक्त जमकर बवाल देखने को मिला, जब लोगों ने बारी-बारी से दो पुलिसवालों को घेर लिया. दरअसल पुलिसकर्मियों ने ना तो गाड़ी ड्राइविंग के वक्त सीटबेल्ट लगाया था और ना बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मी ने हेलमेट लगाया था. जबकि कैथल में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.

BJP विधायक के बयान के बाद पुलिस की कार्रवाई : आपको बता दें कि पुंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने पिछले दिनों मंच से ट्रैफिक पुलिस से कहा था कि बुलेट बाइक से जो युवक पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं उनके चालान किया जाएं. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से चालान काटने शुरू कर दिए थे.

हरियाणा के कैथल में लोगों ने पुलिस को घेरा (Etv Bharat)

पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेरा : वहीं पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने रविवार को हाबड़ी मोड़ पर पुलिस की गाड़ी और बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को घेर लिया. गाड़ी सवार पुलिसकर्मी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जबकि बाइक सवार पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रखी थी. लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि ये नियम और कानून केवल जनता पर ही लागू क्यों हो रहे हैं? हमारे साथ ये दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है

कैथल : हरियाणा के कैथल में उस वक्त जमकर बवाल देखने को मिला, जब लोगों ने बारी-बारी से दो पुलिसवालों को घेर लिया. दरअसल पुलिसकर्मियों ने ना तो गाड़ी ड्राइविंग के वक्त सीटबेल्ट लगाया था और ना बाइक चलाने वाले पुलिसकर्मी ने हेलमेट लगाया था. जबकि कैथल में पुलिस ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई कर रही है.

BJP विधायक के बयान के बाद पुलिस की कार्रवाई : आपको बता दें कि पुंडरी विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सतपाल जांबा ने पिछले दिनों मंच से ट्रैफिक पुलिस से कहा था कि बुलेट बाइक से जो युवक पटाखे बजाते हैं और लड़कियों का पीछा करते हैं उनके चालान किया जाएं. इसके बाद पुलिस कर्मचारियों ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से चालान काटने शुरू कर दिए थे.

हरियाणा के कैथल में लोगों ने पुलिस को घेरा (Etv Bharat)

पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेरा : वहीं पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए लोगों ने रविवार को हाबड़ी मोड़ पर पुलिस की गाड़ी और बाइक सवार पुलिस कर्मचारी को घेर लिया. गाड़ी सवार पुलिसकर्मी ने सीट बेल्ट नहीं लगाई थी, जबकि बाइक सवार पुलिसकर्मी ने हेलमेट नहीं पहना था और न ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगा रखी थी. लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा किया. लोगों ने कहा कि ये नियम और कानून केवल जनता पर ही लागू क्यों हो रहे हैं? हमारे साथ ये दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : हरियाणा विधानसभा स्पीकर ने बनाईं 13 कमेटियां, हुड्डा को चेयरमैन की नहीं मिली जिम्मेदारी, सावित्री जिंदल बनी 3 कमेटियों में मेंबर

ये भी पढ़ें : कालका-शिमला हैरिटेज ट्रैक पर अब आएगा मज़ा, पैनोरमिक व्यू में जल्द देख सकेंगे हसीन वादियां

ये भी पढ़ें : देश के पहले संविधान संग्रहालय का उद्घाटन, जानिए कहां बनकर हुआ तैयार और क्या है खूबियां ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.