अंबाला: हरियाणा में जल्द ही शहरी स्थानीय निकाय के चुनाव होने वाले हैं. चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही है. इस बारे में अंबाला कैंट SDM सतेंद्र सिवाच ने बताया कि अंबाला कैंट में वार्ड बंदी हो गई है. इसमें 32 वार्ड बनाए गए हैं. इसमें SC के लिए सात वार्ड रिजर्व हुए हैं और SC महिला वार्ड 3 रिजर्व हुए हैं. जबकि BCA के लिए 3 वार्ड आरक्षित हुए है.
जनवरी लास्ट तक चुनाव की प्रक्रिया: अंबाला कैंट SDM सतेंद्र सिवाच ने बताया कि वार्ड 17 BCA महिला के लिए आरक्षित हुआ है. वहीं, BCB महिला के लिए 2 नंबर वार्ड आरक्षित किया गया है. चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. किसी को भी अगर इस वोटर लिस्ट पर दावा या आपत्ति है तो वो अपना दावा और आपत्ति दे सकता है. उसके बाद फाइनल लिस्ट सार्वजनिक कर दी जाएगी. इसमें 132 बूथ बनाए गए है. जनवरी के लास्ट तक इस चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी. अंबाला कैंट में एक लाख 77 हजार से अधिक वोटर हैं.
कांग्रेस अपने सिंबल पर लड़ेगी चुनाव: इस बारे में बीजेपी के संभावित कैंडिडेट ने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनाव के लिए तैयार रहती है. चुनाव को लेकर हमारी पूरी तैयारी है. विकास कार्य तो अभी भी तेजी से हो रहे है. पार्टी सिंबल को लेकर उन्होंने कहा कि अभी पता नहीं लेकिन जो भी पार्टी के आदेश होंगे उसके अनुसार चुनाव लड़ा जाएगा. इस बारे में जब कांग्रेस नेता से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए हमारी पूरी तैयारी है. अबकी बार कांग्रेस पार्टी अपने सिंबल पर ही नगर पालिका और नगर परिषद का चुनाव लड़ेगी.
स्थानीय लोगों का आरोप: इस दौरान कांग्रेस ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने वोट इधर की उधर और उधर की इधर लगा दी है. किसी की किसी वार्ड में और किसी की किसी वार्ड में. वहीं, स्थानीय लोगों का आरोप है कि एक ही परिवार के सदस्यों की वोट अलग-अलग वार्ड में कर दिया गया है, इससे वोट डालने में परेशानी उठानी पड़ती है. प्रशासन से अपील है कि एक परिवार की वोट एक ही वार्ड में की जाए, ताकि सारा परिवार एक साथ जाकर वोट डाल सके.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 4 नगर निगमों के लिए मेयर पद रिजर्व, 4 को रखा गया ओपन, जानिए कहां-कहां रहेगा आरक्षण ?