ETV Bharat / state

क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024: ऑक्शन लिस्ट में चंडीगढ़ की तीन क्रिकेटरों का नाम - पारुषि प्रभाकर महिला क्रिकेटर चंडीगढ़

Chandigarh players in Women Premier League 2024: क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चंडीगढ़ की तीन महिला क्रिकेटरों का चयन हुआ है. इस बार ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

Chandigarh players in Women Premier League 2024
क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चंडीगढ़ की तीन महिला क्रिकेटरों का चयन
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 8, 2023, 5:45 PM IST

क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चंडीगढ़ की तीन महिला क्रिकेटरों का चयन

चंडीगढ़: क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चंडीगढ़ की तीन ऑलराउंडर महिला क्रिकेटरों का चयन हुआ है. इनमें ऑलराउंडर काशवी गौतम, पारुषि प्रभाकर और आराधना विष्ट का नाम शामिल हैं. बता दें कि फरवरी और मार्च 2024 में क्रिकेट की महिला प्रीमियर लीग खेली जानी है. जिसके लिए ऑक्शन लिस्ट तैयार हो चुकी है. इस बार ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

पिछले साल भी चंडीगढ़ की दो खिलाड़ियों (पारुषि प्रभाकर और काशवी गौतम) का नाम 1100 प्लेयर्स की लिस्ट में था. लेकिन ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हो पाया था. इस बार चंडीगढ़ की तीन खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया जाएगा. मौजूदा समय में पारुषि प्रभाकर अंडर 19 की कप्तान हैं, वो तेज तर्रार खेलने वाली बल्लेबाज हैं. वो चाइनामैन बॉलर के तौर पर भी जानी जाती हैं.

अभी मैं सीनीयर टी-20 टीम में खेल रही हूं. वहां मेरी बैटिंग में अच्छे रन थे. उम्मीद है उस बेस पर मुझे ऑक्शन में सिलेक्ट किया जा सकता है. ऑक्शन के अंदर नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर रहेंगे. उस लिस्ट में नाम अच्छा एक अच्छी बात है. -पारुषि प्रभाकर, क्रिकेटर

काशवी गौतम इस समय इंडिया की टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में वो इंग्लैंड के साथ मुंबई में खेल कर आई हैं. काशवी गौतम का ये पहला T-20 टूर्नामेंट था. जहां वो भारत-ए टीम के साथ मुंबई में खेली थी. बता दें कि काशी गौतम अंडर 19 और अंडर 23 महिला सीनियर टीम की अहम खिलाड़ी हैं.

इस बार बैटिंग में मेरा सीनियर का सीजन अच्छा गया. जिसके तहत मुझे सिलेक्ट किया गया है. इससे पहले मैंने अंडर 19 और चैलेंजर खेला था. इसके अलावा एनसीए कैंप लगाया था. ट्रेनिंग के लिए सुबह और शाम दो सेशन होते हैं. - आराधना विष्ट, क्रिकेटर

बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में काश्वी, परुषि और आराधना का रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपये है. ऑक्शन लिस्ट में काशवी 52वें स्थान पर है और पारुषि 56 वे स्थान पर हैं. क्योंकि आराधना एक नई खिलाड़ी हैं, तो उनका स्थान 98वां हैं. खिलाड़ियों के मुताबिक इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी. इनमें तीन फ्रेंचाइजी मुंबई गुजरात और यूपी हैं. जो इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है.

क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चंडीगढ़ की तीन महिला क्रिकेटरों का चयन

चंडीगढ़: क्रिकेट महिला प्रीमियर लीग 2024 के ऑक्शन में चंडीगढ़ की तीन ऑलराउंडर महिला क्रिकेटरों का चयन हुआ है. इनमें ऑलराउंडर काशवी गौतम, पारुषि प्रभाकर और आराधना विष्ट का नाम शामिल हैं. बता दें कि फरवरी और मार्च 2024 में क्रिकेट की महिला प्रीमियर लीग खेली जानी है. जिसके लिए ऑक्शन लिस्ट तैयार हो चुकी है. इस बार ऑक्शन लिस्ट में 165 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

पिछले साल भी चंडीगढ़ की दो खिलाड़ियों (पारुषि प्रभाकर और काशवी गौतम) का नाम 1100 प्लेयर्स की लिस्ट में था. लेकिन ऑक्शन में इन दोनों खिलाड़ियों का सिलेक्शन नहीं हो पाया था. इस बार चंडीगढ़ की तीन खिलाड़ियों का नाम ऑक्शन लिस्ट में शामिल किया जाएगा. मौजूदा समय में पारुषि प्रभाकर अंडर 19 की कप्तान हैं, वो तेज तर्रार खेलने वाली बल्लेबाज हैं. वो चाइनामैन बॉलर के तौर पर भी जानी जाती हैं.

अभी मैं सीनीयर टी-20 टीम में खेल रही हूं. वहां मेरी बैटिंग में अच्छे रन थे. उम्मीद है उस बेस पर मुझे ऑक्शन में सिलेक्ट किया जा सकता है. ऑक्शन के अंदर नेशनल और इंटरनेशनल प्लेयर रहेंगे. उस लिस्ट में नाम अच्छा एक अच्छी बात है. -पारुषि प्रभाकर, क्रिकेटर

काशवी गौतम इस समय इंडिया की टीम का हिस्सा हैं. हाल ही में वो इंग्लैंड के साथ मुंबई में खेल कर आई हैं. काशवी गौतम का ये पहला T-20 टूर्नामेंट था. जहां वो भारत-ए टीम के साथ मुंबई में खेली थी. बता दें कि काशी गौतम अंडर 19 और अंडर 23 महिला सीनियर टीम की अहम खिलाड़ी हैं.

इस बार बैटिंग में मेरा सीनियर का सीजन अच्छा गया. जिसके तहत मुझे सिलेक्ट किया गया है. इससे पहले मैंने अंडर 19 और चैलेंजर खेला था. इसके अलावा एनसीए कैंप लगाया था. ट्रेनिंग के लिए सुबह और शाम दो सेशन होते हैं. - आराधना विष्ट, क्रिकेटर

बीसीसीआई की ऑक्शन लिस्ट में काश्वी, परुषि और आराधना का रिजर्व प्राइस 10 लाख रुपये है. ऑक्शन लिस्ट में काशवी 52वें स्थान पर है और पारुषि 56 वे स्थान पर हैं. क्योंकि आराधना एक नई खिलाड़ी हैं, तो उनका स्थान 98वां हैं. खिलाड़ियों के मुताबिक इस लिस्ट में 30 खिलाड़ियों पर पांच फ्रेंचाइजी बोली लगाएगी. इनमें तीन फ्रेंचाइजी मुंबई गुजरात और यूपी हैं. जो इन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.