चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ आज उत्तर भारत में किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. पंजाब, हरियाणा के किसान दिल्ली के लिए कूच कर रहे हैं. इसी बीच अब केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर का बड़ा बयान सामने आया है.
नरेंद्र तोमर ने कहा कि सरकार किसानों के साथ चर्चा के लिए तैयार है. चर्चा के माध्यम से ही रास्ते निकलते हैं. उन्होंने कहा कि किसान अपने आंदोलन को स्थगित करें और चर्चा के लिए आएं. सरकार उनका स्वागत करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें- पंजाब के किसानों ने कैथल में हरियाणा के अंदर किया प्रवेश, सारे बैरिकेड तोड़े
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि पहले भी किसानों के साथ कृषि कानूनों को लेकर चर्चा की गई है. लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से चर्चा सफल नहीं रही. अब सभी किसान संगठनों को 3 दिसंबर के दिन फिरसे चर्चा के लिए बुलाया गया है. नरेंद्र तोमर ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है.