चंडीगढ़: हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन और चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो जमीनों की रजिस्ट्री करने के मामले में आ रही दिक्कतों को तुरंत दूर करें.
उन्होंने विभिन्न विभागों को निर्धारित अवधि में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. अतिरिक्त मुख्य सचिव जमीनों की रजिस्ट्री से संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के क्षेत्र में मंजिल-वाइज रजिस्ट्रेशन करने में रही कठिनाइयों के बारे में भी अधिकारियों द्वारा अवगत करवाया गया. इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने-अपने विभागों में जमीनों की रजिस्ट्रियों के मामले में आ रही परेशानियों को जल्द दूर करें.
ये भी पढे़ं- सिरसा: डिप्टी सीएम के आवास का घेराव करने जा रहे किसानों पर वॉटर कैनन का इस्तेमाल
बैठक में राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल को जानकारी दी गई कि राज्य की 87 शहरी नगर निकायों में से 84 में प्रॉपर्टी-आईडी बना दी गई हैं. अब केवल हिसार जिला के बास और सिसाय व सोनीपत जिला के कुंडली नगरपालिका के क्षेत्र की प्रॉपर्टी-आईडी बकाया हैं.