चंड़ीगढ़: बीते वित्त वर्ष में हिसार सांसद दुष्यंत चौटाला व उनके पिता अजय चौटाला की आमदनी में कमी आई है तो बीजेपी के उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह के पिता की आमदनी में इजाफा हुआ है. ये जानकारी दोनों ने अपने-अपने चुनावी नामांकन में दी है.
वित्त वर्ष 2016-17 में दुष्यंत चौटाला की आमदनी 75 लाख 18 हजार 920 रुपए थी, जो 2017-18 में घटकर 62 लाख 46 हजार 820 रुपए रह गई. वहीं उनके पिता की आमदनी 2016-17 में 70 लाख 25 हजार 860 रुपए थी, जो 2017-18 में घटकर 60 लाख 75 हजार 740 रह गई. वहीं राज्यसभा सांसद रहे बीरेंद्र सिंह की आमदनी 68 हजार 140 रुपए थी, जो बढ़कर 74 हजार 192 हो गई है.
करनाल प्रत्याशी के पास नहीं कोई एग्रीकल्चर और कमर्शियल जमीन
करनाल लोकसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी संजय भाटिया के पास कोई जमीन नहीं है, यहां तक की खुद का घर भी नहीं है. उनके पास 1 लाख 32 हजार 500 रुपए कैश, 1 लाख 60 हजार का सोना, 2 लाख 28 हजार 818 रुपए एक खाते में और 50 हजार रुपए दूसरे खाते में हैं. इन सब का कुल जोड़ 9 लाख 49 हजार 814 रुपए है. वहीं उनकी पत्नी अंजु भाटिया की बात करें तो उनके पास 55 हजार कैश, 8 लाख का सोना, 45 हजार का स्कूटर व खाते में जमा पैसे समेत 12 लाख 94 हजार 29 रुपए की संपत्ति है. दोनों पति-पत्नी पर ढ़ाई-ढाई लाख रुपए का कर्ज भी है.
दुष्यंत की पत्नी के पास है 95 लाख का सोना और 78 लाख के डायमंड
दुष्यंत चौटाला के पास 3 लाख 55 हजार 800 रुपए कैश, 5 करोड़ के नॉन लिस्टिंग कंपनी में शेयर, 5 इंश्योरेंस, 72 लाख 25 हजार का सोना, 62 लाख 90 हजार के डायमंड व बैंक खाते में जमा पैसों समेत कुल 15 करोड़ 18 लाख 97 हजार 804 रुपए की संपत्ति दिखाई है. जबकि जमीन व अन्य संपत्ति की कीमत 32 करोड़ 2 लाख आंकी गई है. उनकी पत्नी के पास 1 लाख 38 हजार 760 रुपए कैश, 95 लाख का सोना, 78 लाख 50 हजार के डायमंड समेत कुल 2 करोड़ 26 लाख 24 हजार 929 रुपए की संपत्ति है.
पति से ज्यादा है बृजेंद्र सिंह की पत्नी की संपत्ति
हिसार से उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह से ज्यादा उनकी पत्नी के पास संपत्ति है. बृजेंद्र ने अपने नामांकन में कैश, बैंक खाते व सोने की का कुल जोड़ 1 करोड़ 7 लाख 44 हजार 969 रुपए बताया है, जबकि उनकी पत्नी जसमीत ने इस संपत्ति को को 6 करोड़ 38 लाख 70 हजार 718 रुपए की बताई है. वहीं जमीन, कमर्शियल प्लॉट व अन्य संपत्ति की बात करें तो बृजेंद्र के पास 2 करोड़ 86 लाख की मार्केट वैल्यू बताई है, जबकि जसमीत ने अपनी संपत्ति की मार्केट वैल्यू 2 करोड़ 45 लाख रुपए बताई है.
जेजेपी उम्मीदवार निर्मल सिंह की पत्नी है सरकारी टीचर
सिरसा से जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार निर्मल सिंह के पास 48 हजार कैश, 19 हजार बैंक अकाउंट में, डेढ़ लाख का सोना है. जबकि उनकी पत्नी धर्मपाल कौर के पास 1 लाख 45 हजार रुपए कैश, 29 हजार बैंक खाते में, दो इंश्योरेंस है. इसका कुल योग 4 लाख 42 हजार 474 रुपए है. निर्मल सिंह के पास इसके अतिरिक्त 10 लाख रुपए का मकान है. निर्मल सिंह की पत्नी सरकारी टीचर है.
बीते साल में दोगुनी हो गई नायब सैनी की आमदनी
हरियाणा सरकार में मंत्री रहे और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे नायब सिंह सैनी की आमदनी 2016-17 में 19 लाख 38 हजार रुपए थी, जो 2017-18 में बढ़कर 33 लाख 13 हजार रुपए हो गई. उनकी पत्नी सुमन सैनी की आमदनी भी दोगुनी हो गई है. 2016-17 में उन्होंने आमदनी 3 लाख 62 हजार रुपए बताई है, जो 2017-18 में बढ़कर 6 लाख 16 हजार रुपए हो गई. नायब सैनी ने कैश, बैंक खाते और सोने का कुल जोड़ 31 लाख 70 हजार बताया है जबकि उनकी पत्नी ने 11 लाख 21 हजार रुपए बताया है.