ETV Bharat / state

भिवानी: बंसीलाल के नाम पर वोट मांग रही कांग्रेस प्रत्याशी श्रुति चौधरी

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से मैदान में उतरी श्रुति चौधरी लगातार जनसंपर्क कर रही हैं. लोहारू पहुंची श्रुति ने जीत का दावा किया.

author img

By

Published : Apr 22, 2019, 11:04 AM IST

चुनावी प्रचार में लगी श्रुति

भिवानी- कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी चुनावी प्रसार में जुटी है. आए दिन वो जनसभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में श्रुति चौधरी लोहारू पहुंची. जहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया

'चौ.बंसीलाल ने करवाया विकास'
श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी में हुआ विकास चौ.बंसीलाल की देन है. उन्हीं के कार्यकाल में भिवानी का विकास हुआ है. वर्तमान की सरकार ने भिवानी की अनदेखी की है.

चुनावी प्रचार में लगी श्रुति

जनता से मिल रहा समर्थन-श्रुति
श्रुति चौधरी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि वो गांव-गांव जा रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.

भिवानी- कांग्रेस उम्मीदवार श्रुति चौधरी चुनावी प्रसार में जुटी है. आए दिन वो जनसभाएं कर रही हैं. इसी कड़ी में श्रुति चौधरी लोहारू पहुंची. जहां उन्होने जनसभा को संबोधित किया

'चौ.बंसीलाल ने करवाया विकास'
श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी में हुआ विकास चौ.बंसीलाल की देन है. उन्हीं के कार्यकाल में भिवानी का विकास हुआ है. वर्तमान की सरकार ने भिवानी की अनदेखी की है.

चुनावी प्रचार में लगी श्रुति

जनता से मिल रहा समर्थन-श्रुति
श्रुति चौधरी ने जीत का दावा करते हुए कहा कि वो गांव-गांव जा रही है. इस दौरान उन्होंने लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है.

Intro:लोहारू :स्व. चौ. बंसीलाल ने करवाया चहुमुखी विकास, भिवानी में विकास उन्ही की देन, प्रत्येक गांव से मिल रहा है कांग्रेस को जनसमर्थन: श्रुति चौधरीBody:न्यूज :- लोहारू :स्व. चौ. बंसीलाल ने करवाया चहुमुखी विकास, भिवानी में विकास उन्ही की देन, प्रत्येक गांव से मिल रहा है कांग्रेस को जनसमर्थन: श्रुति चौधरी
एंकर :- लोहारू :विधानसभा क्षेत्र के बहल कस्बें में भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी श्रुति चौधरी का पहुंचने पर मोटरसाईकिलों के काफिले के साथ सभ स्थल तक ले जाया गया और भव्य स्वागत किया गया। श्रुति चौधरी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हरियाणा में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं विशेष रूप से भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में स्व. चौ. बंसीलाल ने चहुमुखी विकास करवाकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया उन्हीं के पद चिन्हों पर चलते हुए विकास के नए आयाम स्थापित करने का काम करूंगी।
वी/ओ 1:- श्रुति चौधरी ने कहा कि इनेलो से राव बहादुर सिंह के कांग्रेस में शामिल होने से निश्चित रूप से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी और कांग्रेस पार्टी जनता के आशीर्वाद से इस लोकसभा क्षेत्र को जितने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि हर एक गांव से उनको समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
वी/ओ 2:- पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा में आज में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं विशेष रूप से भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में वो सभी विकास कार्य स्व. चौ. बंसीलाल की देन हैं उन्होंने अपने अळाक प्रयासों से इस क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरे सांसद रहते हुए महिला कालेज,परने के पानी की व्यवस्था, खेल स्टेडियम, एमपी कोटे से प्रत्येक गांव को पैसा भेज कर गांव के विकास कार्यों को नई गति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रयायों से भिवानी को एनसीआर में शामिल करवाया गया है और गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है।
इस स्क्रीप्ट की फीड एफ. टी .पी. पर HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22APRIL_SHRUTI CHODHARY-फाईले मिलेंगी। इस स्टोरी की कुल फीड की 2 फाईले हैं।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22APRIL_SHRUTI CHODHARY-वी1- लोहारू के बहल में मोटसाईकिलों के काफिले के साथ पहुंचती हुई श्रुति चौधरी, मंचासीन श्रुति चौधरी तथा कार्यक्रम के कट शॉट और उनका संबोधन।
HAR_LOHARU_MAHA SINGH SHEORAN_ 22APRIL_SHRUTI CHODHARY-बी2:- श्रुति चौधरी कांग्रेस प्रत्यासी भिवानी- महेन्द्रगढ़ से बातचीत।

                                             लोहारू से महासिंह श्योराण
                                                      09255109441         Conclusion:पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा में आज में जो भी विकास कार्य दिखाई दे रहे हैं विशेष रूप से भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में वो सभी विकास कार्य स्व. चौ. बंसीलाल की देन हैं उन्होंने अपने अळाक प्रयासों से इस क्षेत्र में चहुमुखी विकास करवाकर प्रदेश को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरे सांसद रहते हुए महिला कालेज,परने के पानी की व्यवस्था, खेल स्टेडियम, एमपी कोटे से प्रत्येक गांव को पैसा भेज कर गांव के विकास कार्यों को नई गति देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उन्हीं के प्रयायों से भिवानी को एनसीआर में शामिल करवाया गया है और गांव को विकास की मुख्यधारा से जोडऩे का काम किया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.