चेन्नई: मुरासोली अखबार के प्रबंध संपादक और तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री करुणानिधि के दामाद मुरासोली सेल्वम (84) का गुरुवार को बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनका स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को लेकर इलाज किया जा रहा था.
करुणानिधि की बेटी और तमिलनाडु के मौजूदा मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की छोटी बहन एमके सेल्वी के पति मुरासोली सेल्वम द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) पार्टी में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति थे. वह दिवंगत केंद्रीय मंत्री मुरासोली मारन के सौतेले भाई भी थे, जो करुणानिधि के करीबी विश्वासपात्र थे.
#WATCH | Tamil Nadu CM MK Stalin paid tribute to former editor of 'Murasoli' newspaper and his brother-in-law Murasoli Selvam, in Chennai.
— ANI (@ANI) October 10, 2024
(Source: DMK) pic.twitter.com/mvzHxOHMFF
सेल्वम को मुरासोली दैनिक के प्रबंध संपादक के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता था, जिसकी स्थापना करुणानिधि ने जनता के बीच डीएमके की नीतियों का प्रचार करने के लिए की थी. एक बयान में सीएम स्टालिन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, 'उनकी की मृत्यु के बाद मैंने सहारा देने वाला आखिरी कंधा खो दिया है.' स्टालिन ने बताया कि मुरासोली में 'स्पाइडर' नाम से उनके द्वारा लिखे गए व्यंग्यपूर्ण और हास्यपूर्ण निबंधों में युवा पीढ़ी को नीति से प्रभावित करने की शक्ति है.
उन्होंने कहा, 'मुरासोली सेल्वम बचपन से ही मेरे बड़े भाई और मार्गदर्शक रहे हैं, जो मुझे पार्टी कार्यों में सलाह देते रहे हैं और संकट के समय समाधान के लिए कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे हैं.' पीएमके संस्थापक ए रामदास, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और एमडीएमके महासचिव वाइको सहित कई राजनीतिक नेताओं ने मुरासोली सेल्वम के निधन पर अपनी संवेदना व्यक्त की है. सूत्रों ने बताया कि सेल्वम का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दोपहर 12 बजे बेसेंट नगर कब्रिस्तान में किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, उमड़ा जनसैलाब