भिवानी: कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने के उद्देश्य से सरकार और जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. भिवानी के सीजेएम हिमांशु सिंह के मार्ग दर्शन में पीएलवी विरेन्द्र सिंह ने भिवानी की भगत सिंह मार्केट और पुराने पटवार खाना बस्ती में घरों को सेनेटाइज किया.
सेनेटाइज के छिड़काव के साथ-साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया गया है. वहीं इस दौरान हेल्प डेस्क लगाकर ऑक्सीमीटर से नागरिकों की आक्सीजन चैक की गई और मास्क भी वितरित किए गए. इसके अतिरिक्त पीएलवी विरेंद्र सिंह ने भिवानी की भगत सिंह मार्केट और पुराने पटवार खाना बस्ती में घरों को सेनेटाइजर कर कोविड-19 के प्रति जागरूक किया.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में गांव-गांव पहुंचा कोरोना! इन 14 गांवों में बीते 15 दिनों में 217 मौतें, ना टेस्टिंग-ना कोई इलाज
विरेंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की अपील पर इन क्षेत्रों को सेनेटाईज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से डरने की नहीं, सावधानी बरतने की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी जागरूक होना पड़ेगा, तभी इस महामारी पर विजय पा सकते हैं.