भिवानी: शान्ति नगर में एक व्यक्ति ने 64 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर आत्महत्या (bhiwani man suicide) कर ली. मृतक की पहचान अनिल कुमार के रूप में हुई है. अनिल कुमार ने बुधवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. घरवालों ने जब अनिल को फांसी पर लटका देखा तो उतारकर एक निजी हॉस्पिटल में भी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अनिल की जेब से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसमें उसने 64 लाख रुपये न देने के कारण मरने की बात लिखी है.
मिली जानकारी के अनुसार अनिल भिवानी के शान्ति नगर का निवासी है और प्रॉपर्टी का कार्य करता है. बताया जा रहा है कि अनिल ने एक परिवार को 64 लाख रुपये मुम्बई में किसी प्रॉपर्टी के लिए दिए थे, लेकिन उन लोगों ने न तो पैसे दिए न ही प्रॉपर्टी दी. अनिल के पुत्र मोहित ने बताया कि जीवन भर की पूंजी इस तरह जाने की वजह से वे परेशान रहने लगे थे. बार-बार उनसे पैसे मांगने के बावजूद आरोपी पैसा देना तो दूर जान से मारने की धमकी दिया करते थे. परेशान होकर उनके पिता ने आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें- रोहतक मर्डर केस: 20 साल का बेटा निकला कातिल! महज इसलिए उतार दिया मां, बाप, नानी, बहन को मौत के घाट
मोहित ने बताया कि उनके पिता मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी छोड़ कर गए हैं जो कि पुलिस के हवाले किया गया है. वहीं ओद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि निजी हॉस्पिटल से सूचना मिली थी कि अनिल नामक एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. अनिल का 64 लाख रुपये का लेनदेन था. उसकी जेब से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. महिला समेत 4 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है और मामले की छानबीन की जा रही है.