भिवानी: कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी ने स्वस्थ भारत अभियान के मुद्दे पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा कि शौचालय निर्माण का 70 से 80 फीसदी पैसे का भुगतान लोगों को नहीं किया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों ने शौचालय का निर्माण किया है उन लोगों ने कर्ज लेकर यह पैसा उठाया था परंतु उस पैसे का भुगतान न होने के कारण स्वच्छता अभियान एक जुमला साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आज सैनिक जंतर मंतर पर वन रैंक वन पेंशन के लिए धरने पर बैठे हुए हैं. साथ ही किरण चौधरी ने कहा कि कुछ जुमले प्रधानमंत्री कल कुरुक्षेत्र की धार्मिक नगरी में बोल कर गए हैं और टिप्पणी की कि धर्म नगरी में बोली गई झूठ की प्रति जल्द खुलेगी.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए किरण चौधरी ने आरोप लगाया कि भिवानी नगर परिषद द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स के लिए सर्वे करके प्रॉपर्टी को ऑनलाइन करने का ठेका ₹90 प्रति यूनिट में दिया गया. जबकि बाकी हरियाणा में ₹400 प्रति यूनिट में ठेका दिया गया. ऐसे में जो कार्य ₹90 प्रति यूनिट में हो सकता है उसके लिए ₹310 प्रति यूनिट अधिक देना करोड़ों रुपए के घोटाले को दर्शाता है.
विधायक दल की नेता ने कहा खनन में बीजेपी सरकार ने घोटाला किया है और सरकार उसे दबाने की कोशिश कर रही है. किरण चौधरी ने कहा कि यह सरकार जुमलों की सरकार है और इतने घोटाले किए हैं जिनका जवाब जनता आने वाले चुनाव में देगी.