ETV Bharat / state

भिवानी के किसान इस तरह होंगे मालामाल! परंपरागत खेती छोड़ बागवानी की ओर बढ़े धरतीपुत्र

हरियाणा के किसान इन दिनों परंपरागत खेती छोड़कर अब बागवानी की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. इससे किसानों को अच्छी फसल तो मिल ही रही है लेकिन उसके साथ सरकार से भी अच्छा अनुदान मिल रहा है.

भिवानी के किसान इस तरह होंगे मालामाल!
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 4:59 PM IST

भिवानीः जिले के किसान इन दिनों परंपरागत खेती को छोड़ बागवानी की तरफ रूख कर रहे हैं. इससे किसानों को ना केवल अच्छी फसल मिल रही है, साथ ही उनको सरकार से अनुदान भी मिल रहा है.

भिवानी के एक किसान ने तो बागवानी की खेती में ना केवल नींबू लगाए हैं, साथ ही किन्नू भी लगाए हैं. इसके अलावा किसान ने घीया की सब्जी की बेल को भी लगाया. जिससे उसे मोटा मुनाफा होने की संभावना है.

भिवानी के किसान इस तरह होंगे मालामाल!

नींबू की खेती
ढाणी हरसुख के मांगेराम किसान ने इस बार परंपरागत खेती ना करके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के मार्फत नींबू की खेती की है, साथ ही किन्नू भी बोए हैं.

किसान मांगेराम का कहना है कि वो छोटा-सा किसान है और अपनी जमीन में उसने नींबू की खेती की है. साथ ही किन्नू और घीया के बेल भी लगाई है ताकि ज्यादा फसल मिल सके. किसान का कहना है कि अन्य किसानों को भी अब बागवानी की तरफ आना चाहिए ताकि अच्छा मार्जन मिल सके.

बागवानी की खेती में इजाफा
वहीं बागवानी अधिकारी चंद्रप्रकाश के अनुसार किसान अब बागवानी की तरफ बढ़ रहे है. उनका कहना है कि जहां पहले 300 एकड़ में भिवानी जिले के किसान बागवानी की खेती कर रहे थे, अब उन्होंने 800 एकड़ तक बागवानी की खेती की है. उन्होंने कहा कि किसानों को काफी लाभ भी मिल रहा है.

साथ ही किसानों को प्रेरित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कैम्प भी बागवानी विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान अगर यूं ही आगे बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब अपनी खेती के बल पर किसान मालामाल हो जाएंगे.

भिवानीः जिले के किसान इन दिनों परंपरागत खेती को छोड़ बागवानी की तरफ रूख कर रहे हैं. इससे किसानों को ना केवल अच्छी फसल मिल रही है, साथ ही उनको सरकार से अनुदान भी मिल रहा है.

भिवानी के एक किसान ने तो बागवानी की खेती में ना केवल नींबू लगाए हैं, साथ ही किन्नू भी लगाए हैं. इसके अलावा किसान ने घीया की सब्जी की बेल को भी लगाया. जिससे उसे मोटा मुनाफा होने की संभावना है.

भिवानी के किसान इस तरह होंगे मालामाल!

नींबू की खेती
ढाणी हरसुख के मांगेराम किसान ने इस बार परंपरागत खेती ना करके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के मार्फत नींबू की खेती की है, साथ ही किन्नू भी बोए हैं.

किसान मांगेराम का कहना है कि वो छोटा-सा किसान है और अपनी जमीन में उसने नींबू की खेती की है. साथ ही किन्नू और घीया के बेल भी लगाई है ताकि ज्यादा फसल मिल सके. किसान का कहना है कि अन्य किसानों को भी अब बागवानी की तरफ आना चाहिए ताकि अच्छा मार्जन मिल सके.

बागवानी की खेती में इजाफा
वहीं बागवानी अधिकारी चंद्रप्रकाश के अनुसार किसान अब बागवानी की तरफ बढ़ रहे है. उनका कहना है कि जहां पहले 300 एकड़ में भिवानी जिले के किसान बागवानी की खेती कर रहे थे, अब उन्होंने 800 एकड़ तक बागवानी की खेती की है. उन्होंने कहा कि किसानों को काफी लाभ भी मिल रहा है.

साथ ही किसानों को प्रेरित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कैम्प भी बागवानी विभाग द्वारा लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसान अगर यूं ही आगे बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नहीं जब अपनी खेती के बल पर किसान मालामाल हो जाएंगे.

Intro:रिपोर्ट इन्द्रवेश दुहन भिवानी
दिनांक 21 अगस्त।
किसान हो रहे है मालामाल, परंपरागत खेती छोड़ बागवानी की तरफ़ बढ़ रहे है किसान
300 एकड़ से बढ़ 800 एकड़ हुआ बागवानी क्षेत्र
अगले वर्ष ओर बढेगा बागवानी क्षेत्र
भिवानी के किसान इन दिनों मालामाल हो रहे है वे परंपरागत खेती को छोड़ अब बागवानी की तरफ आ रहे है। ना केवल अच्छी फसल मिल रही है उनको साथ ही सरकार से अनुदान भी मिल रहा है। भिवानी के एक किसान ने तो बागवानी की खेती में न केवल नीबू लगाए है साथ ही किन्नू के साथ साथ घीया के सब्जी की बेल को भी लगा दिया है। जिस से उसे मोटा मुनाफा होने की सम्भवना है।
ये खेत है ढाणी हरसुख के मांगेराम का। मागे राम ने इस बार परम्परागत खेती ना करके सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के मार्फत निम्बू की खेती की है साथ ही किन्नू भी बोए है। साथ ही सब्जी की खेती भी कर दी है ओर सब्जी में घीया की बेल लगा दी है।
Body: मांगेराम का कहना है कि वह छोटा सा किसान है तथा अपनी जमीन में उसने निम्बू की खेती की है। साथ ही किन्नू व घीया के बेल भी लगाई है ताकि ज्यादा फसल मिल सके। उसका कहना है कि ओर किसानों को भी अब बागवानी की तरफ आना चाहिए ताकि अच्छा मार्जन मिल सके।
Conclusion:वही बागवानी अधिकारी चंद्रप्रकाश के अनुसार किसान अब बागवानी की तरफ बढ़ रहे है। उनका कहना है कि जहाँ पहले 300 एकड़ में भिवानी जिले के किसान बागवानी की खेती कर रहे थे अब उन्हकने 800 एकड़ तक बागवानी की खेती की है। किसानों को काफी लाभ भी मिल रहा है। उनका कहना है कि किसान को प्रेरित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा कैम्प भी बागवानी विभाग द्वारा लगाए जाते है।
किसान अगर यू ही आगे बढ़ते रहे तो वो दिन दूर नही जो किसान खेती को घाटे का सौदा मानते है वे ही अच्छी आमदनी कमा कर मालामाल होंगे।
बाइट किसान मांगे राम & चंदप्रकाश बागवानी अधिकारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.