सिरसा: लॉकडाउन के चलते देशभर में सिर्फ अति आवश्यक चीजें खुल रही हैं. ऐसे में किसानों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिले की मंडी में आज प्रशासन ने किसानों को सरसों की फसल बेचने के लिए बुलाया गया. इस दौरान किसानों को मास्क पहनाकर और हैंड सेनिटाइज कर उन्हें मंडी में आने दिया जा रहा था. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी खास ध्यान रखा जा रहा था.
बता दें कि, प्रशासन ने बुधवार को मंडी में सुबह 25 और शाम को 25 किसानों को सरसों की फसल बेचने के लिए बुलाया. मंडी में आने वाले किसान, मार्केट कमेटी के कर्मचारियों और व्यापारियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी. इसके अलावा किसानों को मास्क भी वितरित किये जा रहे थे. सभी लोगों के हैंड सेनिटाइज कर उन्हें मंडी में आने दिया जा रहा था. साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेन्सिंग का भी खास ध्यान रखा जा रहा था.
पढ़ें- फरीदाबाद में लोगों को नहीं मिल रहा पर्याप्त राशन, भूखे रहने को मजबूर गरीब
एसडीएम जयवीर यादव ने बताया कि आज से प्रदेश में सरसों की खरीद शुरू हो गई है. सुबह 25 और शाम 25 किसानों ने मंडी में आकर फसल बेची. वहीं, कल से 50-50 किसान आएंगे. इस दौरान किसानों का खास ध्यान रखा जा है और सोशल डिस्टेन्सिंग को भी ध्यान में रखा जा रहा है.