अंबाला: अंबाला में दिन दिहाड़े महिला नेता अमरजीत कौर सोढ़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई. हत्यारे ने महिला को गोलियां मारने के बाद खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली. हालांकि अभी हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.
मामले की जानकारी देते हुए बलदेव नगर थाना के एसएचओ हमीर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि हाउसिंग बोर्ड 846 नंबर मकान नंबर में गोली कांड हुआ है. जिसके बाद वो मौके पर पहुंचे. एसएचओ ने बताया कि मकान में पुष्पा नाम की एक विधवा महिला अकेली रहती है, जिसके घर अमरजीत कौर सोढ़ी आई थी.
पुलिस के मुताबिक मकान मालकिन पुष्पा ने बताया कि अमरजीत कौर सोढ़ी उसकी जानकार है और वो वारदात वाले दिन एक्टिवा पर उसके घर आई थी. बाद में करनाल से अमरजीत कौर सोढ़ी का जानकार ईशम सिंह भी उसके घर पहुंच गया. जिसके बाद वो बाहर चली गई और अंदर से गोलियों की आवाज सुनी तो वो अंदर आई.
ये भी पढ़िए: कैमला 'किसान महापंचायत': भाकियू प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम चढ़ूनी समेत 71 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
पुष्पा ने पुलिस को बताया कि जब वो घर के अंदर गई तो उसने देखा कि अमरजीत कौर सोढ़ी और उसका जानकार ईशम सिंह खून से सने हैं और ईशम सिंह के हाथ में रिवॉल्वर थी. आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर्स ने अमरजीत कौर सोढ़ी को मृत्य घोषित कर दिया और बाद में हत्यारे ईशम सिंह की भी मौत हो गई.
वार्ड-6 HJP की टिकट पर लड़ा था चुनाव
पुलिस ने बताया कि अलग-अलग धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि अंबाला में दिसंबर के महीने में नगर निगम के चुनाव हुए थे, जिसमें हरियाणा जन चेतना पार्टी की टिकट पर अमरजीत कौर सोढ़ी ने वार्ड नंबर 6 से चुनाव लड़ा था.