ETV Bharat / sports

नीरज चोपड़ा कोचिंग विवाद: नाइक ने AFI प्रमुख सुमरिवाला के बयान का खंडन किया - भारतीय एथलेटिक्स महासंघ

सेना के जवान से भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) में कोच बने काशीनाथ नाइक ने मंगलवार को एएएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला के एक बयान का खंडन किया है.

Naik refutes AFI chief Sumariwala statement  Neeraj Chopra coaching controversy  Neeraj Chopra  coaching controversy  नीरज चोपड़ा कोचिंग विवाद  एएफआई प्रमुख सुमरिवाला  भारतीय एथलेटिक्स महासंघ  आदिल सुमरिवाला
नीरज चोपड़ा कोचिंग विवाद
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 6:48 PM IST

बेंगलुरू: सेना के जवान से भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) में कोच बने काशीनाथ नाइक ने मंगलवार को एएएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला के इस बयान का खंडन किया है कि उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को कोचिंग नहीं दी है. नाइक ने स्पष्ट किया, मैं अपने शब्दों पर कायम हूं. मैंने साल 2015 और 2017 के बीच नीरज चोपड़ा को कोचिंग दी. मैं नीरज चोपड़ा के सहायक कोच के रूप में पोलैंड गया था, गैरी कैल्वर्ट मुख्य कोच थे.

नाइक ने कहा, आदिल सुमरिवाला के बयान को जानकर (सुनकर) मुझे बहुत दुख हुआ कि वह मेरे बारे में कुछ नहीं जानते. मैं भाला फेंक के भारतीय इतिहास में साल 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक हासिल करने वाला पहला व्यक्ति हूं. नाइक ने कहा, वह साल 2010 में ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता थे.

यह भी पढ़ें: BCCI ने NCA के नए हेड के लिए मांगे आवदेन

उन्होंने कहा, मैंने साल 2011 में विश्व सैन्य खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था, मुझे कोई प्रचार नहीं चाहिए. मैंने इस बारे में नीरज चोपड़ा से बात की है. नाइक ने कहा, भारत ओलंपिक में कुश्ती, मुक्केबाजी और अन्य खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर रहा है. एथलेटिक्स में हमें साल 2021 टोक्यो ओलंपिक तक स्वर्ण पदक के लिए इंतजार करना पड़ा. भारतीय कोचों को नीचा देखा जाता है.

यह भी पढ़ें: पूर्व हॉकी खिलाड़ी के निधन पर Hockey India ने शोक व्यक्त किया

नाइक ने एक दिन पहले ही आईएएनएस से बातचीत मे कहा था, नीरज चोपड़ा आभार व्यक्त करने के लिए उनको को फोन करना नहीं भूले. नाइक ने आईएएनएस को बताया, रविवार की सुबह नीरज ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा, वह मेरे आशीर्वाद से यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. कारगिल युद्ध से प्रेरित होकर नाइक साल 2000 में भारतीय सेना में शामिल हुए और भाला फेंक में 14 बार के राष्ट्रीय चैंपियन बने. साल 2011 में कंधे में चोट लगने के बाद नाइक ने कोचिंग की ओर रुख किया.

यह भी पढ़ें: लियोनल मेसी बार्सिलोना छोड़ने के बाद अब PSG में होंगे शामिल

नाइक ने कहा, साल 2015 के बाद से नीरज कभी नहीं बदले हैं. उनकी प्रकृति अभी भी बरकरार है. आज भी, वह सकारात्मक भावना से सुझाव लेते हैं. अधिकांश पदक विजेता कोचों की उपेक्षा करने लगते हैं, लेकिन नीरज ने ऐसा नहीं किया.

नाइक ने याद किया कि जब चोपड़ा कैंप में शामिल हुए थे, तब उन्हें जिम ट्रेनिंग की जरूरत थी. उसके पास ताकत की कमी थी. चोपड़ा ने एक मिशन के साथ और अनुशासित तरीके से काम किया. वह अभ्यास के दौरान और विशेष रूप से तकनीकों पर प्रशिक्षण के दौरान किसी से बात नहीं करते थे, उनका ध्यान कभी नहीं हटता था.

यह भी पढ़ें: हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा AFI

चोपड़ा अपने प्रारंभिक दिनों से ही आश्वस्त थे और उनकी भावना और आत्मविश्वास के कारण उन्हें राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया था. कर्नाटक सरकार ने नाइक की सेवा को मान्यता देते हुए 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गर्व से कहा कि राज्य ने भी चोपड़ा की उपलब्धि में योगदान दिया है.

बेंगलुरू: सेना के जवान से भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) में कोच बने काशीनाथ नाइक ने मंगलवार को एएएफआई अध्यक्ष आदिल सुमरिवाला के इस बयान का खंडन किया है कि उन्होंने ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को कोचिंग नहीं दी है. नाइक ने स्पष्ट किया, मैं अपने शब्दों पर कायम हूं. मैंने साल 2015 और 2017 के बीच नीरज चोपड़ा को कोचिंग दी. मैं नीरज चोपड़ा के सहायक कोच के रूप में पोलैंड गया था, गैरी कैल्वर्ट मुख्य कोच थे.

नाइक ने कहा, आदिल सुमरिवाला के बयान को जानकर (सुनकर) मुझे बहुत दुख हुआ कि वह मेरे बारे में कुछ नहीं जानते. मैं भाला फेंक के भारतीय इतिहास में साल 2010 में दिल्ली में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक हासिल करने वाला पहला व्यक्ति हूं. नाइक ने कहा, वह साल 2010 में ढाका में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक विजेता थे.

यह भी पढ़ें: BCCI ने NCA के नए हेड के लिए मांगे आवदेन

उन्होंने कहा, मैंने साल 2011 में विश्व सैन्य खेलों में चौथा स्थान हासिल किया था, मुझे कोई प्रचार नहीं चाहिए. मैंने इस बारे में नीरज चोपड़ा से बात की है. नाइक ने कहा, भारत ओलंपिक में कुश्ती, मुक्केबाजी और अन्य खेलों में स्वर्ण पदक हासिल कर रहा है. एथलेटिक्स में हमें साल 2021 टोक्यो ओलंपिक तक स्वर्ण पदक के लिए इंतजार करना पड़ा. भारतीय कोचों को नीचा देखा जाता है.

यह भी पढ़ें: पूर्व हॉकी खिलाड़ी के निधन पर Hockey India ने शोक व्यक्त किया

नाइक ने एक दिन पहले ही आईएएनएस से बातचीत मे कहा था, नीरज चोपड़ा आभार व्यक्त करने के लिए उनको को फोन करना नहीं भूले. नाइक ने आईएएनएस को बताया, रविवार की सुबह नीरज ने मुझे फोन किया. उन्होंने कहा, वह मेरे आशीर्वाद से यह उपलब्धि हासिल कर सके हैं. कारगिल युद्ध से प्रेरित होकर नाइक साल 2000 में भारतीय सेना में शामिल हुए और भाला फेंक में 14 बार के राष्ट्रीय चैंपियन बने. साल 2011 में कंधे में चोट लगने के बाद नाइक ने कोचिंग की ओर रुख किया.

यह भी पढ़ें: लियोनल मेसी बार्सिलोना छोड़ने के बाद अब PSG में होंगे शामिल

नाइक ने कहा, साल 2015 के बाद से नीरज कभी नहीं बदले हैं. उनकी प्रकृति अभी भी बरकरार है. आज भी, वह सकारात्मक भावना से सुझाव लेते हैं. अधिकांश पदक विजेता कोचों की उपेक्षा करने लगते हैं, लेकिन नीरज ने ऐसा नहीं किया.

नाइक ने याद किया कि जब चोपड़ा कैंप में शामिल हुए थे, तब उन्हें जिम ट्रेनिंग की जरूरत थी. उसके पास ताकत की कमी थी. चोपड़ा ने एक मिशन के साथ और अनुशासित तरीके से काम किया. वह अभ्यास के दौरान और विशेष रूप से तकनीकों पर प्रशिक्षण के दौरान किसी से बात नहीं करते थे, उनका ध्यान कभी नहीं हटता था.

यह भी पढ़ें: हर साल 7 अगस्त को राष्ट्रीय भाला फेंक दिवस के रूप में मनाएगा AFI

चोपड़ा अपने प्रारंभिक दिनों से ही आश्वस्त थे और उनकी भावना और आत्मविश्वास के कारण उन्हें राष्ट्रीय शिविर के लिए चुना गया था. कर्नाटक सरकार ने नाइक की सेवा को मान्यता देते हुए 10 लाख रुपए नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने गर्व से कहा कि राज्य ने भी चोपड़ा की उपलब्धि में योगदान दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.