ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics: अंशु मलिक को 5-1 से मिली हार, ब्रॉन्ज का सपना टूटा - कुश्ती न्यूज

रूसी खिलाड़ी के हाथों मिली इस हार के साथ उनका ब्रॉन्ज मेडल का सपना भी टूटा और ओलंपिक का सफर भी यहीं खत्म हुआ.

Tokyo Olympics 2020, Day 14: Anshu malik - 57 KG - women
Tokyo Olympics 2020, Day 14: Anshu malik - 57 KG - women
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:50 AM IST

टोक्यो: 19 साल की भारतीय पहलवान अंशु मलिक का रेपशाज राउंड में रूस की वेलेरिया से सामना हुआ जिसमें उनको 5-1 से हार मिली.

इसी के साथ उनका ब्रॉन्ज मेडल का सपना भी टूटा और ओलंपिक का सफर भी यहीं खत्म हुआ.

इससे पहले भारतीय पहलवान अंशु मलिक 57 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिसमें उनका सामना हुआ बेलरूस की एरिना कुराचकिना से जहां अंशु को 8-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले भारतीय पहलवान सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं जिसमें उनका सामना मंगोलिया की खुरेलखु से हुआ. इस दौरान सोनम को 2-2 से हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियो को 2-2 अंक मिले थे लेकिन सोनम ने 1-1 कर के इन अंकों को इकट्ठा किया था जबकि खुरेलखु ने एक बार में 2 प्वाइंट लिए थे. जिसके चलते उनको विजेता घोषित किया गया था.

टोक्यो: 19 साल की भारतीय पहलवान अंशु मलिक का रेपशाज राउंड में रूस की वेलेरिया से सामना हुआ जिसमें उनको 5-1 से हार मिली.

इसी के साथ उनका ब्रॉन्ज मेडल का सपना भी टूटा और ओलंपिक का सफर भी यहीं खत्म हुआ.

इससे पहले भारतीय पहलवान अंशु मलिक 57 किलो भारवर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने उतरीं जिसमें उनका सामना हुआ बेलरूस की एरिना कुराचकिना से जहां अंशु को 8-2 से हार का सामना करना पड़ा था.

इससे पहले भारतीय पहलवान सोनम मलिक 62 किलो भारवर्ग के क्वालीफिकेशन राउंड में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं थीं जिसमें उनका सामना मंगोलिया की खुरेलखु से हुआ. इस दौरान सोनम को 2-2 से हार का सामना करना पड़ा.

इस मुकाबले में दोनों ही खिलाड़ियो को 2-2 अंक मिले थे लेकिन सोनम ने 1-1 कर के इन अंकों को इकट्ठा किया था जबकि खुरेलखु ने एक बार में 2 प्वाइंट लिए थे. जिसके चलते उनको विजेता घोषित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.