ETV Bharat / jagte-raho

खरखौदा नकली शराब फैक्ट्री में स्पिरिट सप्लाई करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - sonipat crime news

खरखौदा नकली शराब फैक्ट्री में स्पिरिट सप्लाई करने के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है.

kharkhoda illegal liquor factory
खरखौदा नकली शराब फैक्ट्री
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 9:00 PM IST

सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में स्पिरिट सप्लाई करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है. गौरतलब है कि खरखौदा अवैध शराब फैक्ट्री मामले में पहले ही कई और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

क्या है मामला?

खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को पुलिस की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में खरखौदा की सीमा में मौजूद थी. तभी उन्हें एक सूचना मिली की खरखौदा के एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धंधा चल रहा है.

इस सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने वहां पर काम कर रहे एक आरोपी को धर दबोचा. नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपनी पहचान अंकित निवासी खरखौदा बताया था. जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली, तो वहां पर 395 पव्वे अवैध नकली शराब, 8800 पव्वे खाली, एक मशीन, नकली लेबल, नकली होलोग्राम, कैन, जग व कैम्पर मिले थे. इस घटना का आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था.

अवैध शराब फैक्ट्री मामले में कई आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

अनुसंधान टीम ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वो यहां अवैध शराब तैयार कर कई जगहों पर सप्लाई करता था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया.

रिमांड के दौरान आरोपी अंकित से पूछताछ कर इस अवैध शराब फैक्ट्री मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपियों की पहचान किशोर निवासी बिहार और प्रदीप निवासी चरखी दादरी के रूप में हुई. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. खरखौदा नकली शराब फैक्ट्री मामले में अब पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी इस फैक्ट्री में स्पिरिट उपलब्ध कराते थे.

बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: 30 रुपये के लालच में खरीदी थी जहरीली शराब, एक गलती ने छीन ली आंखों की रौशनी

सोनीपत: खरखौदा पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में स्पिरिट सप्लाई करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है. गौरतलब है कि खरखौदा अवैध शराब फैक्ट्री मामले में पहले ही कई और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

क्या है मामला?

खरखौदा थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि 5 नवंबर को पुलिस की टीम अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में खरखौदा की सीमा में मौजूद थी. तभी उन्हें एक सूचना मिली की खरखौदा के एक मकान में अवैध जहरीली शराब बनाने का धंधा चल रहा है.

इस सूचना पर पुलिस टीम ने बताए गए मकान पर छापा मारा. इस छापेमारी में पुलिस ने वहां पर काम कर रहे एक आरोपी को धर दबोचा. नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपनी पहचान अंकित निवासी खरखौदा बताया था. जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली, तो वहां पर 395 पव्वे अवैध नकली शराब, 8800 पव्वे खाली, एक मशीन, नकली लेबल, नकली होलोग्राम, कैन, जग व कैम्पर मिले थे. इस घटना का आबकारी अधिनियम व भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं के अन्तर्गत थाना खरखौदा में मामला दर्ज किया गया था.

अवैध शराब फैक्ट्री मामले में कई आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

अनुसंधान टीम ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और बताया कि वो यहां अवैध शराब तैयार कर कई जगहों पर सप्लाई करता था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया.

रिमांड के दौरान आरोपी अंकित से पूछताछ कर इस अवैध शराब फैक्ट्री मामले में संलिप्त एक अन्य आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. आरोपी की पहचान मोहित के रूप में हुई. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस ने नकली शराब फैक्ट्री में सामान उपलब्ध कराने वाले आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आरोपियों की पहचान किशोर निवासी बिहार और प्रदीप निवासी चरखी दादरी के रूप में हुई. गिरफ्तार आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया. खरखौदा नकली शराब फैक्ट्री मामले में अब पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी इस फैक्ट्री में स्पिरिट उपलब्ध कराते थे.

बिजेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी.

ये भी पढ़ें: सोनीपत: 30 रुपये के लालच में खरीदी थी जहरीली शराब, एक गलती ने छीन ली आंखों की रौशनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.