कैथल: सीआईए-1 पुलिस द्वारा गुहला चीका से एक मोस्ट वांटेड अपराधी समेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी समेर उर्फ भुरिया के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
काबू किया गया आरोपी चीका में रंगदारी मांगने के मामले सहित थाना गुहला, थाना शहर और सिविल लाईन कैथल तथा नरवाना के 11 मामलों में जमानत पर भगौड़ा (बेलजंपर) था. इसके अलावा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में दर्ज हत्या के मामले में भी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.
सीआईए-1 के ASI जयभगवान ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली कि खरक पांडवा निवासी समेर उर्फ भुरिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चीका-बलबेहड़ा मोड़ पर खड़ा हुआ है और मैगजीन युक्त अवैध पिस्तौल लिए हुए है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए उपरोक्त आरोपी को काबू कर लिया गया, जिसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से 5 जिंदा कारतूस सहित मैगजीन युक्त 315 बोर की अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई.
पूछताछ के दौरान आरोपी ने 4 सितंबर 2019 को अपने साथियों के साथ मिलकर तेजिंदर उर्फ माल्ली निवासी डुमरखा जिला जींद का सेक्टर 17 चंडीगढ़ में कत्ल करने की वारदात कबूल की है.
वहीं अपने गांव खरक पांडवा के शराब ठेका पर मारपीट और धमकी देने तथा अप्रैल 2019 में अपने साथियों के साथ मिलकर सत्यवान निवासी छोत पर गोली चलानी की वारदात कबूल की है. इसके अतिरिक्त आरोपी 11 अन्य मामलों में बेल जंपर बताया गया है.
ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग