ETV Bharat / jagte-raho

कैथल पुलिस को बड़ी सफलता, 11 मामलों में भगौड़ा मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

कैथल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 मामलों में जमानत पर भगौड़ा अपराधी को गिरफ्तार किया है.

kaithal police arrested most wanted criminal
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Feb 10, 2020, 7:44 AM IST

Updated : Feb 10, 2020, 9:58 AM IST

कैथल: सीआईए-1 पुलिस द्वारा गुहला चीका से एक मोस्ट वांटेड अपराधी समेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी समेर उर्फ भुरिया के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

काबू किया गया आरोपी चीका में रंगदारी मांगने के मामले सहित थाना गुहला, थाना शहर और सिविल लाईन कैथल तथा नरवाना के 11 मामलों में जमानत पर भगौड़ा (बेलजंपर) था. इसके अलावा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में दर्ज हत्या के मामले में भी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

कैथल पुलिस को बड़ी सफलता, मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

सीआईए-1 के ASI जयभगवान ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली कि खरक पांडवा निवासी समेर उर्फ भुरिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चीका-बलबेहड़ा मोड़ पर खड़ा हुआ है और मैगजीन युक्त अवैध पिस्तौल लिए हुए है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए उपरोक्त आरोपी को काबू कर लिया गया, जिसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से 5 जिंदा कारतूस सहित मैगजीन युक्त 315 बोर की अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने 4 सितंबर 2019 को अपने साथियों के साथ मिलकर तेजिंदर उर्फ माल्ली निवासी डुमरखा जिला जींद का सेक्टर 17 चंडीगढ़ में कत्ल करने की वारदात कबूल की है.

वहीं अपने गांव खरक पांडवा के शराब ठेका पर मारपीट और धमकी देने तथा अप्रैल 2019 में अपने साथियों के साथ मिलकर सत्यवान निवासी छोत पर गोली चलानी की वारदात कबूल की है. इसके अतिरिक्त आरोपी 11 अन्य मामलों में बेल जंपर बताया गया है.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग

कैथल: सीआईए-1 पुलिस द्वारा गुहला चीका से एक मोस्ट वांटेड अपराधी समेर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी समेर उर्फ भुरिया के पास से 32 बोर की अवैध पिस्तौल और 5 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.

काबू किया गया आरोपी चीका में रंगदारी मांगने के मामले सहित थाना गुहला, थाना शहर और सिविल लाईन कैथल तथा नरवाना के 11 मामलों में जमानत पर भगौड़ा (बेलजंपर) था. इसके अलावा सेक्टर-17 चंडीगढ़ में दर्ज हत्या के मामले में भी पुलिस इसकी तलाश कर रही थी.

कैथल पुलिस को बड़ी सफलता, मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार

सीआईए-1 के ASI जयभगवान ने बताया कि गुप्त जानकारी मिली कि खरक पांडवा निवासी समेर उर्फ भुरिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में चीका-बलबेहड़ा मोड़ पर खड़ा हुआ है और मैगजीन युक्त अवैध पिस्तौल लिए हुए है.

इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए उपरोक्त आरोपी को काबू कर लिया गया, जिसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से 5 जिंदा कारतूस सहित मैगजीन युक्त 315 बोर की अवैध देसी पिस्तौल बरामद हुई.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने 4 सितंबर 2019 को अपने साथियों के साथ मिलकर तेजिंदर उर्फ माल्ली निवासी डुमरखा जिला जींद का सेक्टर 17 चंडीगढ़ में कत्ल करने की वारदात कबूल की है.

वहीं अपने गांव खरक पांडवा के शराब ठेका पर मारपीट और धमकी देने तथा अप्रैल 2019 में अपने साथियों के साथ मिलकर सत्यवान निवासी छोत पर गोली चलानी की वारदात कबूल की है. इसके अतिरिक्त आरोपी 11 अन्य मामलों में बेल जंपर बताया गया है.

ये भी पढ़ें- सूरजकुंड मेला: फैशन शो में मॉडल्स ने दिखाए हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के विभिन्न रंग

Intro:कैथल की सीआईए-1 पुलिस द्वारा चीका से मोस्टवांटिड अपराधी समेर काबु

-32 बोर अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस बरामद
-हत्या तथा कातिलाना हमला करने के मामलों में था वांछित 

-11 मामलों में था भगौड़ा आरोपी समेर 

-चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में डूमरखां निवासी तेजिंदर उर्फ मल्ली की भी की थी हत्या, तब से चल रहा था फरारBody:
कैथल की सीआईए-1 पुलिस द्वारा चीका से एक  मोस्टवांटिड अपराधी समेर को 32 बोर की अवैध पिस्तौल व 5 जिंदा कारतूस सहित काबु करके गिरफतार कर लिया गया है। काबु किया गया आरोपी जहां वर्ष 2018 दौरान चीका में रंगदारी मांगने के मामले सहित थाना गुहला, थाना शहर व सिविल लाईन कैथल तथा नरवाना के 11 मामलों में जमानत पर भगौड़ा (बेलजंपर) था, वहीं पुलिस को आरोपी की थाना सदर कैथल में दर्ज कातिलाना हमला व थाना सेक्टर-17 चंडीगढ़ में दर्ज हत्या के मामलों में तलाश की जा रही थी। आरोपी की गिरफतारी के बारे में सीआईए कैथल पुलिस द्वारा संबधित थानों की भी सूचित कर दिया गया है।


   सीआईए-1 के ASI जयभगवान ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए-1 पुलिस के हवलदार मनीष की टीम ने सांयकालीन गश्त दौरान सुत्रों से गुप्त जानकारी मिली कि खरक पांडवा निवासी समेर उर्फ भुरिया किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराग में चीका-बलबेहड़ा मोड़ पर खड़ा हुआ है, जो मैगजीन युक्त अवैध पिस्तौल लिए हुए है।  पुलिस द्वारा छापामारी करते हुए उपरोक्त आरोपी को काबु कर लिया गया, जिसकी तलाशी दौरान उसके कब्जे से 5 जिंदा कारतूस सहित मैगजीन युक्त 315 बोर की अवैध देशी पिस्तौल बरामद हुई। थाना चीका में मामला दर्ज कर आरोपी को मौका पहुंचे सीआईए-वन के सबइंस्पैक्टर कश्मीर सिंह द्वारा गिरफतार कर लिया गया।


    पूछताछ के दौरान आरोपी ने कबूला कि 4 सितंबर 2019 दौरान अपने साथियों के साथ मिलकर तेजिंदर उर्फ माल्ली निवासी डुमरखा जिला जींद का सैक्टर 17 चंडीगढ में कत्ल करने, अगस्त दौरान अपने गांव के ठेका शराब पर मारपीट व धमकी देने तथा अप्रैल 2019 में अपने साथियों से मिलकर सत्यवान निवासी छोत थाना सदर कैथल पर गोली चलानी कबुली गई। इसके अतिरिक्त आरोपी 11 अन्य मामलों में बेलजंपर बताया गया है। 


Conclusion:बाइट जयभगवान, ASI, सीआईए-1
Last Updated : Feb 10, 2020, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.