ETV Bharat / city

बीजेपी से नाराज फौजियों का गांव, देश को दिया जवान से जनरल तक, सुनिए

सर्जिकल स्ट्राइक और सेना को लेकर हो रही सियासत के बीच ईटीवी भारत की टीम पहुंची पूर्व सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग के गांव. जहां के पूर्व सैनिको बीजेपी सरकार से बेहद नाराज हैं. गांव वालों का कहना है कि हमारी सेना ने हमेशा बहादुरी दिखाई है. लेकिन इससे पहले कभी उसका सियासी इस्तेमाल नहीं हुआ.

दलबीर सिंह सुहाग के गांव पहुंची etv भारत की टीम
author img

By

Published : May 10, 2019, 7:28 PM IST

Updated : May 10, 2019, 7:43 PM IST

रोहतक: ETV भारत की टीम पहुंची हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र के बिशान गांव में. ये वो गांव हैं जिसने देश को जवान से लेकर जनरल तक दिए हैं.

बिशान गांव के हैं दलबीर सिंह सुहाग
इतना ही नहीं साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के टाइम आर्मी चीफ रहे दलबीर सिंह सुहाग भी इसी गांव से हैं. इस गांव के हर घर में सेना का आदमी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ETV भारत की टीम
रविवार को हरियाणा में छठे चरण का मतदान होना है और ऐसे में ETV भारत की टीम प्रदेश के कोने-कोने में ग्राउंड जीरो पर जाकर चुनाव को लेकर लोगों के राय जान रही है. कि आखिर इस चुनाव में वो किन मुद्दों पर वोट देंगे.

'बीजेपी सरकार की नीतियों का नहीं पहुंचा फायदा'
जब हमारी टीम बिशान गांव पहुंची और लोगों की राय जानी तो पता चला कि इस गांव के लोग बीजेपी सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. गांव वालों का कहना है बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो किसान. जिसे बीजेपी सरकार की किसी भी नीतियों का फायदा नहीं पहुंचा.

'सरकार के पास नहीं सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत'
इतना ही नहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर इस गांव के रिटायर्ड फौजियों का कहना है कि सिर्फ सरकार ही कह रही है कि उसने सर्जिकल स्ट्राइक किया पर इनके पास कोई सबूत नहीं.

फौजियों का सवाल ?
फौजियों का सवाल है कि सरकार ने क्या दिखाया. सिर्फ बिल्डिंग दिखाई. क्या किसी की लाश पड़ी दिखाई.

रोहतक: ETV भारत की टीम पहुंची हरियाणा के रोहतक लोकसभा क्षेत्र के बिशान गांव में. ये वो गांव हैं जिसने देश को जवान से लेकर जनरल तक दिए हैं.

बिशान गांव के हैं दलबीर सिंह सुहाग
इतना ही नहीं साल 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के टाइम आर्मी चीफ रहे दलबीर सिंह सुहाग भी इसी गांव से हैं. इस गांव के हर घर में सेना का आदमी है.

क्लिक कर देखें वीडियो

ग्राउंड जीरो पर पहुंची ETV भारत की टीम
रविवार को हरियाणा में छठे चरण का मतदान होना है और ऐसे में ETV भारत की टीम प्रदेश के कोने-कोने में ग्राउंड जीरो पर जाकर चुनाव को लेकर लोगों के राय जान रही है. कि आखिर इस चुनाव में वो किन मुद्दों पर वोट देंगे.

'बीजेपी सरकार की नीतियों का नहीं पहुंचा फायदा'
जब हमारी टीम बिशान गांव पहुंची और लोगों की राय जानी तो पता चला कि इस गांव के लोग बीजेपी सरकार के कामकाज से खुश नहीं हैं. गांव वालों का कहना है बीजेपी सरकार के कार्यकाल में अगर सबसे ज्यादा कोई परेशान है तो वो किसान. जिसे बीजेपी सरकार की किसी भी नीतियों का फायदा नहीं पहुंचा.

'सरकार के पास नहीं सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत'
इतना ही नहीं सर्जिकल स्ट्राइक पर इस गांव के रिटायर्ड फौजियों का कहना है कि सिर्फ सरकार ही कह रही है कि उसने सर्जिकल स्ट्राइक किया पर इनके पास कोई सबूत नहीं.

फौजियों का सवाल ?
फौजियों का सवाल है कि सरकार ने क्या दिखाया. सिर्फ बिल्डिंग दिखाई. क्या किसी की लाश पड़ी दिखाई.

Intro:1005_ROHTAK-HARYANA BOLYA-1


Body:1005_ROHTAK-HARYANA BOLYA-1


Conclusion:1005_ROHTAK-HARYANA BOLYA-1
Last Updated : May 10, 2019, 7:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.