पंचकूला: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 300 पार कर चुका है. जिसके चलते सरकार और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहे हैं. वहीं पंचकूला में भी स्वास्थ्य विभाग की मेहनत रंग लाई है.
पंचकूला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18 तक पहुंच गई है. कोरोना के प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रियता से काम पर लगा हुआ है. सिविल सर्जन डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि जिला से भेजे गए सैंपल के आधार पर खड़कमंगोली में पहला पॉजिटिव केस मिला था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने खड़कमंगोली और शहर के उस एरिया के लगभग 2 हजार से अधिक घरों को क्वारेन्टीन कर दिया. क्वारेन्टीन किए गए घरों में नगर परिषद के द्वारा सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
ये भी पढ़िए: Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
उन्होने बताया कि जिला में फिलहाल एक्टिव कोरोना मरीजो के घटकर 6 मामले रह गए हैं. सीएमओ डॉक्टर जसजीत कौर ने बताया कि पंचकूला के अधिकतर केस एक स्पेसिफिक एरिया से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के 400 से अधिक कर्मियों की टीम दिन-रात मजबूती से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में शामिल सेक्टर और गांव में 50 हजार से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच चुकी है. जिनकी स्कैनिंग की गई है.